गुजरातः पेरोल मिलने के बाद फरार हुए 2002 दंगों के एक दोषी को गिरफ्तार किया गया

गुजरातः पेरोल मिलने के बाद फरार हुए 2002 दंगों के एक दोषी को गिरफ्तार किया गया

  •  
  • Publish Date - September 15, 2020 / 10:55 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

अहमदाबाद, 15 सितंबर (भाषा) गुजरात में गोधराकांड के बाद 2002 में हुए दंगों के मामले का एक दोषी जो पेरोल खत्म होने के बाद से दो माह से फरार था, को पुलिस ने अहमदाबाद से गिरफ्तार किया।

कृष्णानगर थाने के वरिष्ठ निरीक्षक जे आर पटेल ने कहा कि दोषी कालूभैया राठौड़ (43) को सोमवार को पकड़ा गया है और प्राथमिक जांच से पता चला है कि वह अपनी बीमार मां की देखभाल के लिए उसने पेरोल का उल्लंघन किया।

राठौड़ को गुजरात उच्च न्यायालय ने 2018 में नरोदा पाटिया में हुए दंगों में भूमिका निभाने के लिए 16 अन्य के साथ दोषी ठहराया था।

शहर पुलिस ने बताया कि उसे उच्च न्यायालय ने उम्र कैद की सजा सुनाई थी और वह अहमदाबाद की साबरमती केंद्रीय जेल में बंद था।

जेल प्रशासन ने आठ सिंतबर को कृष्णानगर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

भाषा

नोमान पवनेश

पवनेश