गुरुग्राम में एक व्यक्ति पर हमला करने को लेकर उसकी ‘लिव इन पार्टर’ एवं उसके दो बेटे गिरफ्तार

गुरुग्राम में एक व्यक्ति पर हमला करने को लेकर उसकी ‘लिव इन पार्टर’ एवं उसके दो बेटे गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - April 15, 2025 / 12:06 AM IST,
    Updated On - April 15, 2025 / 12:06 AM IST

गुरुग्राम (हरियाणा), 14 अप्रैल (भाषा) गुरुग्राम में 53 वर्षीय एक व्यक्ति पर उसकी ‘लिव-इन पार्टनर’ और उसके दो बेटों ने कथित तौर पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान नीतू वर्मा और उसके बेटों के रूप में की गई है। नीतू के एक बेटे का नाम कृष वर्मा है और उसका दूसरा बेटा नाबालिग है।

‘न्यू कॉलोनी’ के निवासी संजय गाबा (53) द्वारा दर्ज करायी गयी शिकायत के मुताबिक, उसका करीब तीन साल से नीतू वर्मा के साथ संबंध है और वह नीतू के बेटों के साथ किराये के मकान में रह रहा है।

शिकायत के अनुसार, पिछले 12 दिनों से नीतू गाबा को घर छोड़कर जाने को कह रही थी।

गाबा ने अपनी शिकायत में कहा, ‘‘मैंने नीतू से कहा कि मैं एक कमरे वाला मकान ढूंढ रहा हूं और अगले हफ्ते तक वहां चला जाऊंगा लेकिन उसने मुझ पर तत्काल घर छोड़ने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। रविवार की रात नीतू ने अपने बेटों के साथ मिलकर मुझ पर चाकू से हमला कर दिया। मैं खून से लथपथ मौके से भाग गया और सिविल अस्पताल में भर्ती हुआ।’’

पुलिस ने कहा, ‘‘शिकायत के बाद न्यू कॉलोनी थाने में प्राथमिक दर्ज की गई । पुलिस ने सोमवार को नीतू और कृष वर्मा को गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच की जा रही है।’’

भाषा राजकुमार सिम्मी

सिम्मी