गुरुग्राम में रेहड़ी-पटरी लगाने वाले व्यक्ति की हत्या करने वाले दो लोग गिरफ्तार

गुरुग्राम में रेहड़ी-पटरी लगाने वाले व्यक्ति की हत्या करने वाले दो लोग गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - April 24, 2024 / 09:36 PM IST,
    Updated On - April 24, 2024 / 09:36 PM IST

गुरुग्राम, 24 अप्रैल (भाषा) हरियाणा के गुरुग्राम में नशे की हालत में दो लोगों ने बहस के बाद रेहड़ी-पटरी लगाने वाले एक व्यक्ति की हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

गुरुग्राम के सेक्टर-53 थाने के प्रभारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि सुमित (20) और आकाश (23) मंगलवार रात पार्टी कर रहे थे और शराब पी रहे थे, तभी रात करीब साढ़े दस बजे वजीराबाद बाजार के पास उनके और रेहड़ी वाले अरविंद (32) के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई।

पुलिस ने बताया कि झगड़े के दौरान दोनों लोगों ने अरविंद के सिर पर कांच की बोतल मार दी और वहां से फरार हो गए।

इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल ले गई जहां उसने दम तोड़ दिया। कुछ ही घंटों में पुलिस ने दोनों आरोपियों को आगरा के उनके पैतृक गांव चौखड़ा से गिरफ्तार कर लिया।

अरविंद की पत्नी ने पुलिस को बताया कि बाजार के पास उसकी गोलगप्पे की दुकान थी। पुलिस ने कहा कि इस घटना के सिलसिले में मंगलवार को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या), 34 (सामान्य इरादा) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।

भाषा रवि कांत माधव

माधव