मुलायम सिंह यादव की नामांकन रैली के मार्ग में मिला हैंड ग्रेनेड, कोई अप्रिय घटना नहीं, मैनपुरी से दाखिल किया पर्चा

मुलायम सिंह यादव की नामांकन रैली के मार्ग में मिला हैंड ग्रेनेड, कोई अप्रिय घटना नहीं, मैनपुरी से दाखिल किया पर्चा

  •  
  • Publish Date - April 1, 2019 / 10:12 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

उत्तरप्रदेश । सपा उम्मीदवार मुलायम सिंह यादव के इटावा से मैनपुरी रवाना होते समय उनके रास्ते में एक हैंडग्रेनेड मिलने से सनसनी फैल गई। निष्क्रिय हैंड ग्रेनेड मैनपुरी के दन्नाहर थाना क्षेत्र में हाई-वे के पास मिला है। पुलिस अधीक्षक अजय शंकर राय के मुताबिक सुबह कुछ बच्चों ने इसको तालाब से निकालकर सड़क के किनारे फेंक दिया है। यह निष्क्रिय है। हम इसकी जांच भी करा रहे हैं। किसी को भी किसी प्रकार का खतरा नहीं है।

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने बदला चुनावी मुद्दा, मंदिरों में माथा टेक रहे विपक्षी न…

मुलायम सिंह यादव की रैली वाले रोड पर ग्रेनेड मिलने से अधिकारियों में अफरा-तफरी मच गई। पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को मैनपुरी पहुंच कर नामांकन भरना था। उनके साथ उनके पुत्र पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी मौजूद थे। दोनों की सुरक्षा दी गई है बावजूद इसके सड़क किनारे ग्रेनेड मिलने से अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें- बीजेपी की रैली में दिखे वायुसेना कर्मी मोहम्मद अखलाक हत्या के आरोपी…

एस पी अजय शंकर राय ने मीडिया को बताया कि कुछ बच्चे ग्रेनेड तालाब से निकाल लाए थे और सड़क पर फेंक दिया था। ग्रेनेड निष्क्रिय है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। बता दें कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव सोमवार को उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करने यहां पहुंचे थे। ऐसे में इस तरह की घटना का सामने आना कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। हालांकि किसी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई.