कल भाजपा में शामिल होंगे हार्दिक पटेल? खुद ट्वीट कर दिया कयासों को विराम

कल भाजपा में शामिल होंगे हार्दिक पटेल? खुद ट्वीट कर दिया कयासों को विराम! Hardik Patel will Join BJP on Monday? Know What Says on Twitter

  •  
  • Publish Date - May 30, 2022 / 12:09 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

Gujarat cabinet expanded soon

अहमदाबाद: Hardik Patel will Join BJP on Monday कांग्रेस के पूर्व नेता हार्दिक पटेल ने उन कयासों का खंडन किया है जिसमें कहा गया था कि वह सोमवार को भाजपा में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने ट्विटर के जरिये पंजाब में गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधा।

Read More: जेएनयू में यौन उत्पीड़न की घटनाओं के खिलाफ एबीवीपी ने किया प्रदर्शन, कहा – न्याय दिलाने के लिए सड़क से संसद तक जाएंगे

Hardik Patel will Join BJP on Monday पटेल ने रविवार को ‘‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘कल मैं भाजपा में शामिल नहीं होने जा रहा हूं …अगर ऐसा कुछ होता है तो आपको बता दूंगा।’’ उल्लेखनीय है कि राज्य में पाटीदारों को आरक्षण देने के लिए चले आंदोलन का चेहरा रहे पटेल ने हाल में कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था।

Read More: सुप्रीम कोर्ट के फैसले से मोहब्बत पारा में खुशी की लहर, छत्तीसगढ़ के सेक्स वर्कर्स को मिली बड़ी राहत

पंजाब की भगवंत मान सरकार पर निशाना साधते हुए पटेल ने ट्वीट किया,‘‘ पंजाब को इस दुखद घटना के साथ अहसास हुआ है कि कितना घातक होता है जब सरकार अराजक हाथों में जाती है। कुछ दिन पहले चर्चित कबड्डी खिलाड़ी की नृशंस हत्या हुई थी और प्रसिद्ध युवा कलाकार सिद्धू मूसेवाला की आज हुई हत्या अहम सवाल खड़े करती है।’’

Read More: पत्नी से सेक्स करने के 10 मिनट बाद चली गई शख्स की याददास्त, एनिवर्सरी मनाने के बाद बना रहे थे संबंध

गौरतलब है कि पंजाब के मानसा जिले में अज्ञात हमलावरों ने 27 वर्षीय मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी। इससे एक दिन पहले पंजाब सरकार ने गायक को मिला सुरक्षा कवच हटा दिया था।

Read More: फूड पॉइजनिंग के 150 लोगों की तबीयत, फुल्की खाने के बाद होने लगी थी उल्टियां