हरिद्वार में अवैध खनन में शामिल ट्रैक्टर ट्रॉली ने डेढ़ वर्षीय बालक को रौंदा, मौत

हरिद्वार में अवैध खनन में शामिल ट्रैक्टर ट्रॉली ने डेढ़ वर्षीय बालक को रौंदा, मौत

  •  
  • Publish Date - April 10, 2025 / 12:13 AM IST,
    Updated On - April 10, 2025 / 12:13 AM IST

हरिद्वार (उत्तराखंड), नौ अप्रैल (भाषा) हरिद्वार जिले के बहादराबाद क्षेत्र में कथित तौर पर अवैध खनन में शामिल एक ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आकर डेढ़ साल के एक मासूम बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

शांतरशाह के थाना प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार ने बताया कि घटना हलवाखेड़ी गांव में हुई, जहां बच्चा खेलते हुए अपने घर से बाहर आ गया और वहां से गुजर रही ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आ गया। बच्चे की चीख-पुकार सुनकर उसके परिजन दौड़े और उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली चालक फोन पर बात करते हुए वाहन चला रहा था जिससे उसने बच्चे पर ध्यान नहीं दिया और उसे कुचल दिया।

घटना के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली चालक मौके से फरार हो गया।

गंगवार ने बताया कि बाद में पुलिस ने ट्रैक्टर चालक खुर्शीद को गिरफ्तार कर लिया।

पिछले साल भी एक अन्य घटना में खनन सामग्री से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली ने पीड़ित की चचेरी बहन को टक्कर मार दी थी। हांलांकि, घटना में उसकी जान बच गई थी।

भाषा सं दीप्ति सुरभि

सुरभि