हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली

  •  
  • Publish Date - April 30, 2021 / 09:55 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

चंडीगढ़, 30 अप्रैल (भाषा) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को यहां कोविड-19 से प्रतिरक्षा के लिए टीके की पहली खुराक ली। इस मौके पर उन्होंने सभी पात्र लोगों से टीका लगवाने की अपील की।

खट्टर ने टीके की पहली खुराक लेने के बाद कहा, ‘‘ आइये! एक सुरक्षित व स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण और भारत को कोरोना मुक्त करने की दिशा में अपना योगदान दें।’’

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली।’’

खट्टर ने कहा, ‘‘मैं प्रदेशवासियों से अपील करता हूं, कि आप सभी टीका अवश्य लगवाएं तथा अपने आस पास के लोगों को भी टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित करें।’’

गौरतलब है कि 66 वर्षीय भाजपा नेता पिछले साल अगस्त में कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे।

भाषा धीरज पवनेश

पवनेश