गरीबों-जरूरतमंदों के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं लागू कर रही है हरियाणा सरकार: खट्टर

गरीबों-जरूरतमंदों के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं लागू कर रही है हरियाणा सरकार: खट्टर

  •  
  • Publish Date - November 7, 2023 / 08:02 PM IST,
    Updated On - November 7, 2023 / 08:02 PM IST

चंडीगढ़, सात नवंबर (भाषा) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार गरीबों और जरूरतमंदों के कल्याण के लिए कई योजनाएं लागू कर रही है।

खट्टर ने अपने आधिकारिक आवास पर हिसार, सिरसा और फतेहाबाद जिले के प्रमुख व्यक्तियों की एक प्रमुख बैठक में कहा, “हमने अंतिम छोर पर खड़े नागरिकों को योजनाओं का लाभ देना शुरू किया है ताकि वे मुख्यधारा में आ सकें और समृद्ध जीवन जी सकें। सरकार ने गरीबों और जरूरतमंदों को समय पर सहायता उपलब्ध कराकर उनका जीवन आसान बना दिया है।”

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, खट्टर ने कहा कि प्रमुख नागरिकों का समाज में महत्वपूर्ण स्थान है।

उन्होंने कहा, ‘वे सरकार और जनता के बीच सेतु की तरह हैं, इसलिए उन्हें सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जनता को जागरूक करना चाहिए ताकि अधिक से अधिक पात्र लोग उनका लाभ उठा सकें।’

भाषा जोहेब संतोष

संतोष