TRANFER MP GENERAL ADMINISTRATION DEPARTMENT OFFICERS
Haryana IAS HCS Transfer 2023: हरियाणा में आईएएस-आईपीएस अधिकारियों के तबादलों का दौर जारी है। इसी कड़ी में नए साल में एक बार फिर हरियाणा सरकार ने कई अफसरों को इधर उधर किया गया है। हरियाणा सरकार ने 9 आईएएस और 10 एचसीएस के तबादले किए है।इस संंबंध में विभाग ने आदेश जारी कर दिए है।
1. Haryana IAS HCS Transfer 2023: डीएचबीवीएन के प्रबंध निदेशक फूलचंद मीणा को गुरुग्राम नगर निगम आयुक्त और जीएमडीए का ओएसडी नियुक्त किया है।
2. रिपुदमन सिंह ढिल्लों को सामाजिक विभाग निदेशक, अनुसूचित जातियों के कल्याण और पिछड़े सचिव के साथ अनुसूचित निगम के सचिव का अतिरिक्त प्रभार
3. मुकेश कुमार आहूजा को हरियाणा स्टेट एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड का मुख्य प्रशासक और हरियाणा मेडिकल सर्विस कॉरपोरेशन का प्रबंध निदेशक।
4. प्रभजोत सिंह को एनएचएम के विशेष सचिव के साथ निदेशक रोजगार और विशेष सचिव रोजगार विभाग का जिम्मा सौंपा गया है।
5. राजनारायण कौशिक को यूएचबीवीएन का प्रबंध निदेशक, अमित खत्री को डीएचबीवीएन का प्रबंध निदेशक, यशेंद्र सिंह को परिवहन आयुक्त नियुक्त किया है।
6. Haryana IAS HCS Transfer 2023:आईएएस प्रदीप सिंह को एसडीएम गुरुग्राम।
7. आईएएस दीपक को एसडीएम लोहारू
8. एचसीएस वंदना को अतिरिक्त निदेशक आयुष।
9. निशू सिंगल को अतिरिक्त निदेशक सूक्ष्म लघु एवं मध्यम इंटरप्राइजेज।
10. जितेंद्र कुमार को संपदा अधिकारी गुरुग्राम,
11. Haryana IAS HCS Transfer 2023:संजीव कुमार को एसडीएम पटौदी।
12. अनुपम मलिक को एसडीएम गन्नौर का अतिरिक्त प्रभार.
13. शिखा को नगर निगम फरीदाबाद का संयुक्त आयुक्त।
14. रणवीर सिंह को एसडीएम फिरोजपुर झिरका।
15. सिद्धार्थ दहिया को सीटीएम नूंह के साथ एसडीएम तावडू का अतिरिक्त प्रभार।
16. Haryana IAS HCS Transfer 2023:पुल्कित मल्होत्रा को पानीपत संपदा अधिकारी, अमित मान को सीटीएम फरीदाबाद नियुक्त किया गया है।
ये भी पढ़ें- सरकारी नौकरियों की भरमार! उम्मीदवारों के लिए बड़ी अपडेट, जानें एग्जाम डेट और सिलेबस सहित पूरी जानकारी
ये भी पढ़ें- कांग्रेस के महाअधिवेशन की तारीख हुई तय, इस दिन राजधानी में जुटेंगे देशभर के कांग्रेसी नेता
ये भी पढ़ें- ससुर को शराब पिलाकर किया बेहोश, सास ने दामाद के साथ मिलकर कर दिया बड़ा कांड, जानकर रह जाएंगे हैरान
ये भी पढ़ें- नेता जी को हवाई फायर करना पड़ा महंगा! बचाव के लिए दी सफाई, जांच को लेकर कही ये बात
ये भी पढ़ें- AVENGERS के ये सुपर स्टार हुआ हादसे का शिकार, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, जानें ताजा हेल्थ अपडेट