दिल्ली के कालिंदी कुंज में ‘काना गिरोह’ का सरगना गिरफ्तार

दिल्ली के कालिंदी कुंज में 'काना गिरोह’ का सरगना गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - June 10, 2024 / 04:47 PM IST,
    Updated On - June 10, 2024 / 04:47 PM IST

नयी दिल्ली, 10 जून (भाषा) दिल्ली पुलिस ने ‘काना गिरोह’ के सरगना को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि आरोपी को दिल्ली के कालिंदी कुंज इलाके से गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि अपराधी की पहचान मदनपुर खादर निवासी आकाश उर्फ ​​काना के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े शाहरुख गिरोह के सदस्य रंजन की तलाश कर रहा था।

पुलिस के अनुसार आरोपी की पत्नी रंजन के साथ चली गई थी।

पुलिस ने बताया कि पिछले साल 31 अगस्त की रात आकाश ने रंजन के घर में आग लगा दी थी।

पुलिस उपायुक्त (अपराध) राकेश पावरिया ने कहा, ‘आरोपी काना सरिता विहार में डकैती व हत्या के मामले सहित कई मामलों में शामिल है, जब वह 2023 में जमानत पर जेल से रिहा हुआ, तो उसने पाया कि उसकी पत्नी रंजन के साथ रह रही है, उसने बदला लेने के लिए रंजन के घर में आग लगा दी, जिसमें रंजन गंभीर रूप से झुलस गया।’

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि उन्हें आकाश की गतिविधि के बारे में जानकारी मिली थी।

उन्होंने कहा, ‘यह भी पता चला है कि आरोपी आकाश हमेशा एक भरी हुई पिस्तौल साथ रखता है और बदला लेने के लिए रंजन की तलाश में रहता है।’

पुलिस ने बताया कि एक टीम गठित की गई और आरोपी को दिल्ली के जैतपुर कालिंदी कुंज रोड से उस समय गिरफ्तार कर लिया गया, जब वह चोरी की मोटरसाइकिल पर सवार होकर किसी अन्य अपराध को अंजाम देने जा रहा था।

पुलिस उपायुक्त ने बताया, ‘उसने गिरफ्तारी से बचने का प्रयास किया लेकिन टीम ने उसे पकड़ लिया और उसके पास से भरी हुई एक पिस्तौल, पांच कारतूस बरामद किए।’

भाषा

योगेश अविनाश

अविनाश