उत्तराखंड में बादल फटा, खेतों और घरों में मलबा, आईटीबीपी अलर्ट मोड पर

उत्तराखंड में बादल फटा, खेतों और घरों में मलबा, आईटीबीपी अलर्ट मोड पर

  •  
  • Publish Date - June 2, 2018 / 02:54 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

देहरादून। प्रकृति का विकराल रुप एक बार फिर उत्तराखंड में देखने में आया है। शुक्रवार देर शाम उत्तराखंड के उत्तरकाशी, टिहरी और अन्य दो जगहों पर बादल फटा। मौसम विभाग ने अगले 36 घंटों के लिए अलर्ट जारी किया हुआ है। वहीं आईटीबीपी को भी अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा गया है।

बादल फटने के बाद नदी-नालों में उफान आ गया। जिसके चलते खेत मलबे से पट गए। कई घरों में पानी भी घुसा। कई गांवों का संपर्क कट गया। वहीं बदरीनाथ हाईवे 8 घंटे बंद रहा। शासन ने सभी कलेक्टर्स को सतर्क रहने कहा है, साथ ही एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के साथ ही पुलिस भी अलर्ट है।

यह भी पढ़ें : और बढ़ सकता है निपाह का प्रकोप, केरल में पीएससी की परीक्षाएं स्थगित

पौड़ी और बालाकोट भी बादल फटा है। यहां एसडीआरएफ की टीम भेजी गई है। बद्रीनाथ और गोबिंदघाट जाने वाली गाड़ियों को ऋषिकेश की तरफ डायवर्ट किया जा रहा है। जबकि बद्रीनाथ और हेमकुंड जाने वाले तीर्थयात्रियों को जोशीमठ में हाल्ट करने कहा गया है।

बता दें, उत्तराखंड में वर्ष 2013 में प्रकृति का कहर देखा चुका है। तब बादल फटने के कारण प्राकृतिक आपदा आ गई थी, जिसमें 4500 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। इसके चलते केदारनाथ यात्रा को भी लंबे समय तक रोकना पड़ा था।

वेब डेस्क, IBC24