केरल में अगले पांच दिन तक भारी बारिश होने की चेतावनी

केरल में अगले पांच दिन तक भारी बारिश होने की चेतावनी

  •  
  • Publish Date - August 3, 2025 / 07:23 PM IST,
    Updated On - August 3, 2025 / 07:23 PM IST

तिरुवनंतपुरम, तीन अगस्त (भाषा) केरल के कई जिलों में अगले पांच दिन तक अत्यधिक बारिश होने की संभावना के मद्देनजर सिलसिलेवार अलर्ट जारी किए गए हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी।

आईएमडी ने बताया कि दक्षिण-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से 1.5 किमी से 4.5 किमी की ऊंचाई पर बना हुआ है।

केरल और लक्षद्वीप के अधिकांश हिस्सों में रविवार को बारिश दर्ज की गई।

आईएमडी ने तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथनमथिट्टा, अलप्पुझा, कोट्टायम, इडुक्की और एर्नाकुलम जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है।

चार अगस्त के लिए पथनमथिट्टा, अललप्पुझा, कोट्टायम, इडुक्की, एर्नाकुलम और त्रिशूर जिलों के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

पांच अगस्त के लिए पथनमथिट्टा, अलप्पुझा, कोट्टायम, पलक्कड़ और मलप्पुरम के लिए अलर्ट जारी किया गया है।

छह अगस्त को मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिलों में भी भारी बारिश होने की संभावना है, जबकि सात अगस्त को कन्नूर और कासरगोड जिलों के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया गया है।

अधिकारियों ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है।

भाषा राखी नेत्रपाल

नेत्रपाल