Helmet Free with Two Wheeler: अब बाइक खरीदने पर मिलेगा 2 ISI सर्टिफाइड हेलमेट बिलकुल मुफ्त.. मोदी सरकार के मंत्री का बड़ा ऐलान

हेलमेट निर्माता संघ ने आश्वासन दिया कि वे आईएसआई प्रमाणित हेलमेट के उत्पादन में वृद्धि करेंगे और पूरे देश में इनकी उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे।

  •  
  • Publish Date - March 31, 2025 / 07:06 PM IST,
    Updated On - March 31, 2025 / 07:06 PM IST

Helmet Free with Two Wheeler || Image- AI Certified

HIGHLIGHTS
  • दोपहिया वाहन खरीदने पर दो आईएसआई प्रमाणित हेलमेट अनिवार्य।
  • सड़क सुरक्षा बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार ने नया निर्देश।
  • हेलमेट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ने फैसले का समर्थन किया।

Helmet Free with Two Wheeler: नई दिल्ली: देश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं और इनमें होने वाली मौतों को लेकर केंद्र सरकार गंभीर है। केंद्रीय परिवहन मंत्री ने सड़क सुरक्षा और बचाव के लिए अहम दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

Read More: CG Govt Employee Suspend: बिलासपुर में प्रधानपाठक तत्काल प्रभाव से सस्पेंड.. कोटा SDM की रिपोर्ट पर DEO ने लिया बड़ा एक्शन, यहां थे पदस्थ

नए निर्देशों के तहत, अब दोपहिया वाहन खरीदने पर खरीदार को दो आईएसआई प्रमाणित हेलमेट अनिवार्य रूप से दिए जाएंगे। सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। बाइक कंपनियों ने भी इस पहल का समर्थन किया है।

Helmet Free with Two Wheeler: देश में प्रतिदिन सैकड़ों सड़क हादसे हो रहे हैं, जिनमें बड़ी संख्या में वाहन चालकों की जान जा रही है। पुलिस प्रशासन भी सड़क सुरक्षा को मजबूत करने के लिए विभिन्न उपाय कर रहा है।

टू-व्हीलर हेलमेट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (THMA) ने इस निर्णय का स्वागत किया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव कपूर ने कहा कि यह केवल एक नियम नहीं, बल्कि देश की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जो परिवार सड़क दुर्घटनाओं में अपनों को खो चुके हैं, उनके लिए यह निर्णय उम्मीद की किरण है, जिससे ऐसी त्रासदियों को रोका जा सकेगा।

Read Also: Police-Naxalite Encounter: नक्सलियों की महिला ‘प्रेस प्रमुख’ भानु मुठभेड़ में ढेर.. युवाओं के ब्रेनवॉश के लिए करती थी ‘प्रभात पत्रिका’ का सम्पादन.. 

Helmet Free with Two Wheeler: हेलमेट निर्माता संघ ने आश्वासन दिया कि वे आईएसआई प्रमाणित हेलमेट के उत्पादन में वृद्धि करेंगे और पूरे देश में इनकी उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे।