नयी दिल्ली, 17 नवंबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी में कथित संलिप्तता के आरोप में उत्तर प्रदेश से 68 वर्षीय एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया, “यह कार्रवाई 24 सितंबर को 292 ग्राम स्मैक (हेरोइन) की बरामदगी के बाद की गई। एक टीम कई सुरागों और खुफिया सूचनाओं पर काम कर रही थी, जिसमें आरोपियों के ठिकानों का पता चला। बुजुर्ग महिला, मेहताब (35) और जोएब (23) को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।”
पुलिस ने छापेमारी के दौरान 321 ग्राम हेरोइन, 266.49 ग्राम वजन के 423 ट्रामाडोल (नियंत्रित दर्द निवारक) कैप्सूल और महिंद्रा की एक ‘थार’ बरामद की।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार महिला के खिलाफ दिल्ली आबकारी अधिनियम और स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत पूर्व में 19 मामलों में संलिप्तता का इतिहास रहा है।
पुलिस ने बताया कि मेहताब एक आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण, डकैती, झपटमारी और शस्त्र अधिनियम उल्लंघन सहित 14 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
भाषा जितेंद्र नरेश
नरेश