पंजाब के अमृतसर में हेरोइन बरामद, दो मादक पदार्थ तस्कर हिरासत में

पंजाब के अमृतसर में हेरोइन बरामद, दो मादक पदार्थ तस्कर हिरासत में

  •  
  • Publish Date - February 13, 2025 / 01:43 PM IST,
    Updated On - February 13, 2025 / 01:43 PM IST

चंडीगढ़, 13 फरवरी (भाषा) पंजाब में अमृतसर जिले के एक सीमावर्ती इलाके के पास दो लोगों को हिरासत में लिया गया और उनके पास से एक किलोग्राम से अधिक हेरोइन जब्त की गई। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ के जवानों और पंजाब पुलिस के मादक पदार्थ रोधी कार्यबल के कर्मियों ने दोनों आरोपियों को छोटा फतेहवाल गांव के पास पकड़ा।

बीएसएफ के अधिकारी ने बताया कि दोनों के पास से हेरोइन के दो पैकेट जब्त किए गए, जिनका कुल वजन 1.1 किलोग्राम है।

अधिकारी ने बताया कि दोनों सारंग देव गांव के निवासी हैं।

उन्होंने बताया कि वे ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल थे।

भाषा सिम्मी नरेश

नरेश