असम : 5.5 करोड़ रुपये से अधिक की हेरोइन जब्त

असम : 5.5 करोड़ रुपये से अधिक की हेरोइन जब्त

  •  
  • Publish Date - October 18, 2024 / 02:13 PM IST,
    Updated On - October 18, 2024 / 02:13 PM IST

गुवाहाटी, 18 अक्टूबर (भाषा) असम के गुवाहाटी में 5.5 करोड़ रुपये से अधिक की हेरोइन जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर उसने शहर के चांदमारी थाना थाना क्षेत्र के चांदमारी फ्लाईओवर के पास गश्त तेज कर दी और शुक्रवार तड़के दोपहिया वाहन सवार दो संदिग्धों को पकड़ लिया।

एक अधिकारी ने बताया कि तलाशी के दौरान पुलिस ने दोनों संदिग्धों के पास से साबुन के दस डिब्बों में छिपाकर रखी गई 691 ग्राम हेरोइन जब्त की।

अधिकारी के मुताबिक, गिरफ्तार संदिग्धों की पहचान संदीप सिंह और मनोज डेका के रूप में हुई है और जब्त हेरोइन की कीमत 5.5 करोड़ रुपये से अधिक आकी गई है।

उन्होंने बताया कि पुलिस आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर रही है।

भाषा योगेश पारुल

पारुल