false allegation of rape:
नई दिल्ली । दिल्ली हाईकोर्ट ने हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला को बड़ी राहत दी हैं। कोर्ट ने आय से अधिक संपत्ति रखने के मामलें में चौटाला को जमानत दे दी हैं। हालांकि पूर्व सीएम की सजा के निलंबन को चुनौती देने वाली याचिका पर अभी भी सुनवाई जारी हैं।
गौरतलब है कि सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला को आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में चार साल की सजा सुनाई थी। इसी फैसले के खिलाफ चौटाला ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। उनकी याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने उनकी जमानत मंजूर कर ली।