Dehradun Hit and Run Case| Photo Credit: Meta AI
Dehradun Hit and Run Case: देहरादून। उत्तराखंड के देहरादून में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। यहां तेज रफ्तार कार 6 को कुचलते हुए निकल गई। इस हादसे में 4 की मौत हो गई तो वहीं, 2 लोग घायल बताए जा रहे हैं। वहीं, हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। मामला हिट एंड रन का बताया जा रहा है।
स्कूटी सवार सहित पैदल चल रहे लोगों को कुचला
मिली जानकारी के मुताबिक, राजपुर रोड के साईं मंदिर के पास ये घटना हुई। यहां स्कूटी सवार सहित पैदल चल रहे लोगों को कुचलते हुए कार निकल गई। हादसे की जानकारी मिलते ही आईजी गढ़वाल, एसएसपी सहित स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में ले लिया। वहीं, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
चंडीगढ़ की बताई जा रही कार
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, जिस कार ने लोगों को कुचला वो चंडीगढ़ नंबर की थी। इस कार में चार से पांच लोग सवार थे। हालांकि, अभी तक ये पहचान नहीं हो पाई है कि कार कौन चला रहा था। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। उनका कहना है कि जल्द ही आरोपियों को हिरासत में ले लिया जाएगा।