शिमला, 29 दिसंबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को स्वास्थ्य अधिकारियों को यहां इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) में एक मरीज और एक डॉक्टर के बीच हुए विवाद की जांच के लिए एक नई समिति गठित करने का निर्देश दिया।
आईजीएमसी के चिकित्सकों द्वारा झगड़े में शामिल चिकित्सक की बर्खास्तगी के आदेश को रद्द करने की मांग को लेकर अपनी हड़ताल वापस लेने के एक दिन बाद उन्होंने यहां स्वास्थ्य विभाग की एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह निर्देश जारी किया।
बैठक के दौरान सुक्खू ने अधिकारियों से डॉक्टर राघव नरूला और मरीज अर्जुन सिंह के बीच हुए विवाद की दोबारा जांच के लिए नई समिति गठित करने को कहा।
उन्होंने कहा कि सरकार चिकित्सकों और अन्य कर्मचारियों के लिए पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित करेगी लेकिन मरीजों के साथ अनुचित व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
भाषा संतोष गोला
गोला