शिमला, 21 दिसंबर (भाषा) मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रविवार को यहां पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की और कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर मेडिकल कॉलेज तक स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत कर रही है।
उन्होंने शिमला के चामियाना स्थित ‘अटल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सुपर स्पेशल्टीज’ (एआईएमएसएस) में एक उन्नत बाल चिकित्सा केंद्र की स्थापना की घोषणा की।
उन्होंने आगे कहा, “यह केंद्र आधुनिक बुनियादी ढांचे से लैस होकर बच्चों को विश्व स्तरीय उपचार प्रदान करेगा।”
राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के अवसर पर शिमला के कमला नेहरू अस्पताल में राज्य स्तरीय गहन पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत के दौरान सुक्खू ने ये बातें कहीं। उन्होंने छोटे बच्चों को पोलियो रोधी दवा की खुराक भी पिलाईं।
उन्होंने 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष ओपीडी परामर्श स्लॉट शुरू करने की एक नयी पहल पर भी जोर दिया ताकि उन्हें इंतजार न करना पड़े और वे समय पर और सुविधाजनक उपचार प्राप्त कर सकें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्रों को प्राथमिकता दे रही है।
भाषा
शुभम प्रशांत
प्रशांत