Publish Date - March 2, 2025 / 04:54 PM IST,
Updated On - March 2, 2025 / 04:54 PM IST
Subhadra Yojana 2025 | Source : File Photo
HIGHLIGHTS
ओडिशा सरकार छह मार्च को सुभद्रा योजना के तहत 1.7 लाख महिला लाभार्थियों को 5,000 रुपये जारी करेगी।
यह योजना की पहली किस्त के वितरण का पांचवां चरण होगा।
ओडिशा की महत्वपूर्ण योजना सुभद्रा ने एक करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
भुवनेश्वर। Subhadra Yojana 2025: ओडिशा की महिलाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। होली के पहले सरकार खास तोहफा दे रही है। ओडिशा सरकार छह मार्च को सुभद्रा योजना के तहत 1.7 लाख महिला लाभार्थियों को 5,000 रुपये जारी करेगी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। यह योजना की पहली किस्त के वितरण का पांचवां चरण होगा।
मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ओडिशा की महत्वपूर्ण योजना सुभद्रा ने एक करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। छह मार्च, 2025 को पांचवें चरण में 1.7 लाख से अधिक महिलाओं को 5,000 रुपये की पहली किस्त मिलेगी। पोस्ट में कहा गया, वादा निभाते हुए, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च) को लगभग एक करोड़ महिलाओं को 5,000 रुपये की दूसरी किस्त वितरित की जाएगी; अपनी महिलाओं के साथ ओडिशा आगे बढ़ रहा है। उपमुख्यमंत्री पार्वती परिदा ने कहा कि चार चरणों में 98 लाख से अधिक महिला लाभार्थियों को 5,000 रुपये की पहली किस्त पहले ही प्रदान की जा चुकी है।
महिला एवं बाल विकास विभाग की भी प्रभारी परिदा ने संवाददाताओं से कहा, ओडिशा के इतिहास में पहली बार एक करोड़ लोगों को एक योजना के तहत शामिल किया गया है और वह भी आठ महीने की छोटी सी अवधि में। उन्होंने कहा कि योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 मार्च होगी। सुभद्रा योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले साल अपने जन्मदिन 17 सितंबर को की थी। इस योजना का उद्देश्य 21 से 60 वर्ष की आयु की पात्र महिलाओं को 2024-25 से 2028-29 तक पांच वर्षों में 50,000 रुपये प्रदान करना है।
सुभद्रा योजना ओडिशा सरकार की एक प्रमुख योजना है, जिसका उद्देश्य 21 से 60 वर्ष की आयु की महिलाओं को 2024-25 से 2028-29 तक पांच वर्षों में 50,000 रुपये प्रदान करना है। योजना के तहत लाभार्थियों को 5,000 रुपये की किस्त दी जाती है।
2. सुभद्रा योजना के तहत 5,000 रुपये कब वितरित किए जाएंगे?
ओडिशा सरकार 6 मार्च, 2025 को सुभद्रा योजना के पांचवें चरण में 1.7 लाख से अधिक महिला लाभार्थियों को 5,000 रुपये की पहली किस्त वितरित करेगी। इसके बाद अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च) पर 5,000 रुपये की दूसरी किस्त दी जाएगी।
3. सुभद्रा योजना का लाभ कौन उठा सकता है?
यह योजना ओडिशा राज्य की 21 से 60 वर्ष की आयु वाली महिलाओं के लिए है। पात्र महिलाएं इस योजना का लाभ उठा सकती हैं।
4. सुभद्रा योजना का आवेदन कब तक किया जा सकता है?
सुभद्रा योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च है। इस तिथि तक महिलाएं आवेदन कर सकती हैं।
5. सुभद्रा योजना का उद्देश्य क्या है?
सुभद्रा योजना का मुख्य उद्देश्य ओडिशा की महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करना है, ताकि उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत किया जा सके और उनके सामाजिक-आर्थिक स्तर को बढ़ावा दिया जा सके।