कर्नाटक में कानून-व्यवस्था पर विपक्ष के सवाल का विधानसभा में जवाब देंगे गृह मंत्री परमेश्वर

कर्नाटक में कानून-व्यवस्था पर विपक्ष के सवाल का विधानसभा में जवाब देंगे गृह मंत्री परमेश्वर

  •  
  • Publish Date - December 6, 2025 / 08:18 PM IST,
    Updated On - December 6, 2025 / 08:18 PM IST

बेंगलुरु, छह दिसंबर (भाषा) कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने शनिवार को कहा कि अगर विपक्ष सरकार पर निशाना साधने के लिए कर्नाटक में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाता है, तो वह राज्य विधानसभा में उचित जवाब देंगे।

विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने स्पष्ट किया है कि शीतकालीन सत्र के दौरान कानून-व्यवस्था की स्थिति उन मुख्य मुद्दों में से एक होगी जिन्हें वह उठाएगी।

कर्नाटक विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आठ से 19 दिसंबर तक बेलगावी में आहूत किया गया।

परमेश्वर ने एक सवाल के जवाब में संवाददाताओं से कहा, “अगर वे (विपक्ष सवाल उठाता है) तो मैं (विधानसभा में) इस बारे में उचित जवाब दूंगा कि कर्नाटक और भाजपा शासित राज्यों में कानून-व्यवस्था की स्थिति कैसी है। साथ ही, जब भाजपा राज्य में सत्ता में थी तब कानून-व्यवस्था कैसी थी और अब आंकड़ों के मामले में कैसी है।”

उन्होंने कहा कि वह यह नहीं कह रहे हैं कि राज्य में कोई घटना नहीं हुई है, लेकिन यह बताना जरूरी है कि भाजपा के शासन में हालात कैसे थे और अब कैसे हैं।

भाषा खारी माधव

माधव