Honey Trap Gang: पुलिस के दो सिपाही कर रहे थे ऐसा काम, व्यापारी का न्यूड वीडियो बनाकर दी वायरल करने की धमकी, हैरान कर देगी सच्चाई
Honey Trap Gang: पुलिस के दो सिपाही कर रहे थे ऐसा काम, व्यापारी का न्यूड वीडियो बनाकर दी वायरल करने की धमकी, हैरान कर देगी सच्चाई
Ghaziabad Honey Trap Case| Photo Credit: File
मेरठ।Honey Trap Gang: वैसे तो पुलिस को आम जनता की सुरक्षा और नगर की सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना चाहिए, लेकिन क्या हो जब पुलिस ही अपना फर्ज भूलकर घिनौने अपराधों को अंजाम दे। दरअसल, उत्तर प्रदेश के मेरठ से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां यूपी पुलिस के दो सिपाहियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है।
बता दें कि UP के मेरठ में UP पुलिस के कुछ जवान हनी ट्रेप गिरोह चला रहे थे। इसके बाद मामला अफसरों के संज्ञान में आने के बाद कांस्टेबल देवकरण थाना फलावदा और बागपत में तैनात नीरज कुमार को अरेस्ट करते हुए सस्पेंड कर दिया गया है। जिस लड़की को यह गिरोह लड़के फंसाने में प्रयोग करता था वह भी पकड़ी गई है। पुलिस ने कुल 4 लोग अरेस्ट है।
आरोपियों ने की व्याापीर की पिटाई
दरअसल, दोनों सिपाहियों ने लड़की के माध्यम से मेरठ के कारोबारी सुरेश गिरि को उसके घर पर बुलवाया। लड़की व कारोबारी की मुलाक़ात के बीच सिपाही नीरज, देवकरण और KD शर्मा सहित 4 लोग घर में आ गए और व्यापारी की बुरी तरह से पिटाई कर उसे न्यूड करके कंडोम हाथ में पकड़ा दिया। इतना ही नहीं आरोपियों ने व्यापारी का वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देने लगे और उसके हाथ से कीमती घड़ी व 20 हजार कैश जब्त कर लिए।
ऐसे हुआ खुलासा
Honey Trap Gang: वहीं इस घटना के बाद दोनों सिपाहियों ने कारोबारी को ब्लैकमेल करना शुरू किया और उसके घर ही पहुंच गए। इन शातिर आरोपियों ने व्यापारी से 50 हजार रुपयों की मांग भी की। इसके बाद व्यापारी के भतीजे ने अपने दोस्तों संग मिलकर सिपाहियों को दबोच लिया। इसके बाद पता चला की दोनों सिपाही ही गैंग के मास्टर माइंड है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों सिपाही को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो दोनों ने अपना जुर्म कबूल किया।

Facebook



