हनीवेल ने बेंगलुरु में कोविड-19 के मरीजों के लिए गहन देखभाल कक्ष बनाया

हनीवेल ने बेंगलुरु में कोविड-19 के मरीजों के लिए गहन देखभाल कक्ष बनाया

  •  
  • Publish Date - June 11, 2021 / 10:40 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

बेंगलुरु, 11 जून (भाषा) हनीवेल ने शुक्रवार को घोषणा की कि शहर में कोविड-19 के मरीजों के इलाज के लिए उसने यहां बाउरिंग अस्पताल में गहन देखभाल कक्ष स्थापित किया है।

प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने राज्य में वितरण के लिए सरकार को 200 ऑक्सीजन सांद्रक, एन95 रेस्पिरेटर और पीपीई किट भी दान किए हैं।

इसने बताया कि बाउरिंग अस्पताल में 10 बिस्तरों वाले आईसीयू में कोविड-19 के गंभीर मरीजों की देखभाल के लिए आवश्यक उपकरण हैं।

हनीवेल इंडिया के अध्यक्ष अक्षय बेल्लारे ने कहा, “हनीवेल इस मानवीय संकट से निपटने में देश की मदद के लिए प्रतिबद्ध है और कोविड राहत के लिए वैश्विक महामारी की शुरुआत से 30 लाख डॉलर दिए हैं।”

कंपनी ने बताया कि बेंगलुरु में शुरू किए गए 10 बिस्तरों का एक और आईसीयू केंद्र मुंबई में भी स्थापित करने की योजना है।

भाषा

नेहा शाहिद

शाहिद