Hostel Student Pregnant News: सरकारी हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करने वाली 10वीं की छात्राएं हो गई प्रेग्नेंट, ऐसे हुआ मामले का खुलासा
Hostel Student Pregnant News: सरकारी हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करने वाली 10वीं की छात्राएं हो गई प्रेग्नेंट, ऐसे हुआ मामले का खुलासा
Hostel Student Pregnant News: सरकारी हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करने वाली 10वीं की छात्राएं हो गई प्रेग्नेंट / Image Source: Symbolic
- सरकारी छात्रावास में रह रही दो 10वीं की छात्राएं पाई गईं गर्भवती
- आवासीय स्कूलों से मामला सामने आया
- पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
फूलबाणी: Hostel Student Pregnant News ओडिशा में महिलाओं के यौन शोषण को लेकर बढ़ती चिंता के बीच सरकारी छात्रावास में रहने वाली दसवीं कक्षा की दो छात्रा नियमित स्वास्थ्य जांच के दौरान गर्भवती पाई गईं। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि दोनों नाबालिग छात्रा कंधमाल जिले में सरकारी छात्रावासों में रहती हैं।
Hostel Student Pregnant News ये मामले जिले के तुमुदिबांध ब्लॉक के दो अलग-अलग सरकारी आवासीय बालिका उच्च विद्यालयों से सामने आए। दोनों छात्राएं पिछले महीने गर्मी की छुट्टियों के बाद अपने छात्रावास लौट आई थीं। छात्रावास प्रशासन ने पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गईं।

Facebook



