नवरात्रि के दौरान होटल-रेस्तरां मांसाहार न परोसें : भाजपा विधायक

नवरात्रि के दौरान होटल-रेस्तरां मांसाहार न परोसें : भाजपा विधायक

  •  
  • Publish Date - September 20, 2025 / 11:42 PM IST,
    Updated On - September 20, 2025 / 11:42 PM IST

नयी दिल्ली, 20 सितंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक करनैल सिंह ने दिल्ली में होटल-रेस्तरां का संचालन करने वाली बहुराष्ट्रीय कंपनियों सहित विभिन्न लोकप्रिय खाद्य शृंखलाओं से आगामी नवरात्रि उत्सव के दौरान ग्राहकों को मांसाहारी व्यंजन न परोसने का आग्रह किया है।

शकूर बस्ती से विधायक सिंह ने होटल-रेस्तरां को शुक्रवार को लिखे पत्र में आग्रह किया है कि वे 22 सितंबर से दो अक्टूबर तक नवरात्रि के दौरान ग्राहकों को मांसाहारी भोजन न परोसें।

उन्होंने कहा, “लोगों की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए सामाजिक सद्भाव बनाए रखने के लिए यह कदम आवश्यक है।”

भाषा पारुल शफीक

शफीक