How to Book HSRP Online: अब गाड़ी में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए मशक्कत करने की नहीं है ज़रूरत, इस प्रकार घर बैठे करें आर्डर

यदि हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगायी गयी तो चालान भी कट सकता है और कई मामलों में गाड़ी तक सीज हो सकती है।

  •  
  • Publish Date - September 15, 2025 / 05:30 PM IST,
    Updated On - September 15, 2025 / 06:17 PM IST

How to Book HSRP Online / Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • क्यों जरूरी है HSRP?
  • जानिए कैसे अनलाइन बुक कर सकते हैं HSRP?

How to Book HSRP online: यदि आपकी गाड़ी पर अब भी पुरानी नंबर प्लेट लगी हुई है तो सावधान हो जाइए। ट्रैफिक नियमों के अनुसार अब सभी गाड़ियों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगवाना अनिवार्य हो गया है। अब आप सोचेंगे कि हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट में ऐसे क्या है? हाई-सिक्योरिटी नंबर प्लेट (High Security Number Plate) या उच्च सुरक्षा नंबर प्लेट एक एल्यूमीनियम से बनी नंबर प्लेट है जिसमें एक लेज़र-उत्कीर्ण कोड, क्रोमियम-आधारित होलोग्राम, और एक कलर-कोडेड स्टिकर लगा होता है।

IRCTC Tour Package 2025 : IRCTC का शानदार पैकेज! मात्र 20 हज़ार में करें 4 ज्योतिर्लिंग के दर्शन,, साथ ही खाना-पीना, रहना बिलकुल फ्री

How to Book HSRP online? 

यदि हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगायी गयी तो चालान भी कट सकता है और कई मामलों में गाड़ी तक सीज हो सकती है। जैसे कि HSRP एल्युमिनियम से बनी एक खास नंबर प्लेट होती है। प्लेट पर एक विशिष्ट लेज़र-उत्कीर्ण कोड होता है जिसे मिटाया या कॉपी नहीं किया जा सकता, जिससे वाहनों को सुरक्षित रखने में मदद मिलती है जिसमें यूनिक सीरियल नंबर, होलोग्राम और लेजर कोड मौजूद होता है। इसके साथ कलर कोडेड स्टीकर भी लगता है, जिसमें गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर, ईंधन का प्रकार और अन्य अहम जानकारी दर्ज होती है। इस प्लेट से चोरी हुई गाड़ी को ट्रैक करना आसान हो जाता है। इसमें दो सुरक्षा लॉक लगे होते हैं, जिनसे प्लेट के साथ छेड़छाड़ नहीं की जा सकती। एक बार लॉक के टूटने के बाद उसे बदला नहीं जा सकता।

Emergency Railway ticket : इमरजेंसी हालातों में, क्या ट्रेन में बिना टिकट के सफर किया जा सकता है? जान लें यहाँ मिलेगी तत्काल फ्री सीट

किन – किन वाहनों के लिए है जरूरी?

यह नियम दो पहिये, त‍िपहिया और चार पहिया सभी प्रकार के वाहनों के लिए लागू है। खासतौर पर 1 अप्रैल 2019 से पहले जिन गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन हुआ उनके लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) लगवाना जरूरी है। नई गाड़ियां तो पहले से ही हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के साथ आती है।

घर बैठे हाई-सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) ऑर्डर करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट bookmyhsrp.com पर जाएं। यहां आपको अपना राज्य चुनना होगा, फिर अपने वाहन का प्रकार और वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर, चेसिस नंबर और इंजन नंबर जैसी जानकारी भरनी होगी। इसके बाद, आप घर पर डिलीवरी के लिए How to Book HSRP Online चुन सकते हैं और How to Book HSRP Online करके अपनी बुकिंग की रसीद प्राप्त कर सकते हैं, जिसे नंबर प्लेट लगवाते समय दिखाना होगा।

Car Accident Insurance Rules : यदि शोरूम से नई कार ले जाते वक़्त ही हो जाए एक्सीडेंट, तो नुक्सान कौन भरेगा? जान लीजिये अपने काम की बात

ऑनलाइन ऑर्डर करने की प्रक्रिया 

1. bookmyhsrp.com पर जाएं: सबसे पहले अपने वेब ब्राउज़र में bookmyhsrp.com वेबसाइट खोलें।
2. वाहन चुनें: वेबसाइट पर जाकर ‘High Security Registration Plate with Colour Sticker’ का विकल्प चुनें।
3. राज्य और वाहन का प्रकार चुनें: अपने राज्य का चुनाव करें और फिर अपने वाहन के प्रकार (टू-व्हीलर, फोर-व्हीलर आदि) का चयन करें।
4. गाड़ी की जानकारी भरें: वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर, चेसिस नंबर और इंजन नंबर जैसी जानकारी भरें।
5. फिटमेंट लोकेशन और स्लॉट चुनें: हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अपनी पसंद की फिटमेंट लोकेशन (जहां आप प्लेट लगवाना चाहते हैं) और तारीख व समय का स्लॉट चुनें। आप घर पर डिलीवरी का विकल्प भी चुन सकते हैं।
6. ऑनलाइन पेमेंट करें: शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
7. बुकिंग रिसिप्ट प्राप्त करें: पेमेंट पूरा होने पर आपको एक बुकिंग रिसिप्ट मिलेगी, जिसे प्रिंट या PDF के रूप में सेव करें।

HSRP नंबर प्लेट लगवाना जरूरी क्यों है?

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट से आपकी गाड़ी की पहचान सुरक्षित रहती है। लेज़र कोड और होलोग्राम से छेड़छाड़ या चोरी करना मुश्किल हो जाता है। साथ ही ट्रैफिक नियमों के अनुसार इसे लगवाना अनिवार्य है, नहीं तो चालान या गाड़ी सीज हो सकती है।

क्या नई गाड़ी पर भी HSRP लगवाना ज़रूरी है?

नई गाड़ियां आमतौर पर पहले से ही हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के साथ आती हैं। लेकिन 1 अप्रैल 2019 से पहले रजिस्टर हुई गाड़ियों के लिए इसे लगवाना अनिवार्य है।

ऑनलाइन HSRP बुक करने में कौन-कौन सी जानकारी चाहिए होती है?

आपको वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर, चेसिस नंबर, इंजन नंबर, राज्य, वाहन का प्रकार और फिटमेंट लोकेशन जैसी जानकारी भरनी होती है। फिर आप घर पर डिलीवरी का विकल्प चुन सकते हैं।

क्या HSRP प्लेट लगवाना महंगा है?

HSRP प्लेट का शुल्क अलग-अलग राज्यों में थोड़ा भिन्न हो सकता है, लेकिन यह सुरक्षा और ट्रैकिंग की दृष्टि से बेहद जरूरी निवेश है। ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद आपको बुकिंग रिसिप्ट मिलती है जिसे दिखाकर प्लेट लगवाई जा सकती है।