एचपीसीएल का बिक्री अधिकारी एक लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार

एचपीसीएल का बिक्री अधिकारी एक लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - January 19, 2026 / 03:48 PM IST,
    Updated On - January 19, 2026 / 03:48 PM IST

नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने महाराष्ट्र के चंद्रपुर में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के एक बिक्री अधिकारी को कंपनी का पेट्रोल पंप सौंपने के बदले एक लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक, बिक्री अधिकारी प्रतीक तगाले ने शिकायतकर्ता को एचपीसीएल का पेट्रोल पंप सौंपे जाने की प्रक्रिया में मदद करने के एवज में कथित तौर पर दो लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी।

उन्होंने बताया कि शिकायकर्ता ने एक बार में पूरी रकम का इंतजाम करने में असमर्थता जाहिर की, जिसके बाद तगाले ने कथित तौर पर एक लाख रुपये की पहली किस्त स्वीकार करने की सहमति जताई।

अधिकारियों के अनुसार, सीबीआई ने शिकायत के आधार पर शनिवार को जाल बिछाया और तगाले को पेट्रोप पंप के खरीदार के पति से रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।

भाषा पारुल शोभना

शोभना