Train Accident LIVE Video: दो ट्रेनों की टक्कर के बाद मचा हड़कंप, वीडियो देखकर कांप उठेगी रूह

Train Accident LIVE Video: दो ट्रेनों की टक्कर के बाद मचा हड़कंप, वीडियो देखकर कांप उठेगी रूह

Train Accident LIVE Video: दो ट्रेनों की टक्कर के बाद मचा हड़कंप, वीडियो देखकर कांप उठेगी रूह

Train Accident LIVE Video | Photo Credit: IBC24

Modified Date: July 3, 2025 / 05:38 pm IST
Published Date: July 3, 2025 4:44 pm IST

साहिबगंज: झारखंड के साहिबगंज जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां पत्थर से लदी मालगाड़ी के कई डिब्बे अचानक अनियंत्रित होकर बेपटरी हो गई। हादसा इतना भयानक था कि मालगाड़ी के कई डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। अब इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Read More: Heavy Rain in Raigarh: रातभर की मूसलाधार बारिश से मचा हड़कंप, कॉलोनियों में घुसा नाला, घरों में पानी, गाड़ियां भी डूबी

मिली जानकारी के ​अनुसार, यह हादसा बरहरवा स्थित हिल साइड रैक लोडिंग यार्ड में गुरुवार को हुई है। बताया जा रहा है क मालगाड़ी लोडिंग के लिए यार्ड में खड़ी थी। इसी दौरान एक वो खुद बखुद सरकने लगी। देखते ही देखते ट्रेन रफ्तार पकड़ ली। जिसके बाद मालगाड़ी का आधा हिस्सा लुढ़कता हुआ पटरी से उतर गया। इसके बाद गाड़ी का बचा हुआ हिस्सा भी पीछे से आकर उसी गाड़ी में जबरदस्त टक्कर मार बैठा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कई डिब्बे पटरी से उतर गए और एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गए। हालांकि इस हादसे से किसी भी प्रकार की जनहानी की खबर नहीं है।

 ⁠

Read More: Kinnar Viral Video: नकली किन्नरों का भांडाफोड़! असली ने सरेराह रंगे हाथ पकड़ा, कपड़े उतरवाकर दी ये सजा, वीडियो हुआ वायरल

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय अधिकारियों की टीम ने राहत और बचाव का कार्य शुरू किया। यार्ड में ट्रैफिक को फिलहाल नियंत्रित किया गया है ताकि कोई और हादसा न हो। रेलवे ने दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि मालगाड़ी कैसे अपने आप चलने लगी।


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।