Train Accident LIVE Video: दो ट्रेनों की टक्कर के बाद मचा हड़कंप, वीडियो देखकर कांप उठेगी रूह
Train Accident LIVE Video: दो ट्रेनों की टक्कर के बाद मचा हड़कंप, वीडियो देखकर कांप उठेगी रूह
Train Accident LIVE Video | Photo Credit: IBC24
साहिबगंज: झारखंड के साहिबगंज जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां पत्थर से लदी मालगाड़ी के कई डिब्बे अचानक अनियंत्रित होकर बेपटरी हो गई। हादसा इतना भयानक था कि मालगाड़ी के कई डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। अब इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा बरहरवा स्थित हिल साइड रैक लोडिंग यार्ड में गुरुवार को हुई है। बताया जा रहा है क मालगाड़ी लोडिंग के लिए यार्ड में खड़ी थी। इसी दौरान एक वो खुद बखुद सरकने लगी। देखते ही देखते ट्रेन रफ्तार पकड़ ली। जिसके बाद मालगाड़ी का आधा हिस्सा लुढ़कता हुआ पटरी से उतर गया। इसके बाद गाड़ी का बचा हुआ हिस्सा भी पीछे से आकर उसी गाड़ी में जबरदस्त टक्कर मार बैठा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कई डिब्बे पटरी से उतर गए और एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गए। हालांकि इस हादसे से किसी भी प्रकार की जनहानी की खबर नहीं है।
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय अधिकारियों की टीम ने राहत और बचाव का कार्य शुरू किया। यार्ड में ट्रैफिक को फिलहाल नियंत्रित किया गया है ताकि कोई और हादसा न हो। रेलवे ने दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि मालगाड़ी कैसे अपने आप चलने लगी।
▶️झारखंड के साहिबगंज जिले के बरहरवा रेलवे सेटिंग यार्ड में एक बड़ा रेल हादसा हुआ है, जहां पत्थर से लदी एक मालगाड़ी दूसरी मालगाड़ी से टकरा गई।
▶️टक्कर के चलते मालगाड़ी के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
▶️फिलहाल रेलवे… pic.twitter.com/pmZ4fT6BoG— IBC24 News (@IBC24News) July 3, 2025

Facebook



