विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए पहली बार मानवरूपी रोबोट का इस्तेमाल

Ads

विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए पहली बार मानवरूपी रोबोट का इस्तेमाल

  •  
  • Publish Date - January 23, 2026 / 01:43 PM IST,
    Updated On - January 23, 2026 / 01:43 PM IST

विशाखापत्तनम, 23 जनवरी (भाषा) भारतीय रेलवे में अपनी तरह की पहली पहल के तहत पूर्वी तट रेलवे (ईसीआर) जोन के वाल्टेयर मंडल ने यात्रियों की सुरक्षा, संरक्षा और सेवा वितरण को बेहतर बनाने के लिए विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन पर एक मानवरूपी रोबोट ‘एएससी अर्जुन’ को पेश किया है।

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के तत्वावधान में रोबोट को तैनात किया गया है जो इसके आधुनिकीकरण और डिजिटल परिवर्तन अभियान का हिस्सा है जिसका उद्देश्य सुरक्षा संचालन को मजबूत करना और यात्रियों की सहायता में सुधार करना है।

आरपीएफ के महानिरीक्षक (आईजी) आलोक बोहरा ने बृहस्पतिवार देर रात एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा कि पूर्व तट रेलवे जोन के वाल्टेयर डिवीजन ने यात्रियों की सुरक्षा, संरक्षा और सेवा को मजबूत करने के लिए विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन पर ‘एएससी अर्जुन’ नामक एक मानवरूपी रोबोट तैनात किया है।

मंडल रेलवे प्रबंधक (डीआरएम) ललित बोहरा ने कहा कि रोबोट उन्नत कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई), इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) कनेक्टिविटी और वास्तविक समय की निगरानी क्षमताओं से लैस है, जिससे यह आरपीएफ कर्मियों और यात्रियों दोनों के लिए एक ‘स्मार्ट सहायक’ के रूप में कार्य कर सकता है।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि एएससी अर्जुन को सुरक्षा निगरानी, ​​भीड़ प्रबंधन, स्वच्छता निगरानी और सुरक्षा जागरूकता में सहयोग करने के साथ-साथ मानव संसाधन के बोझ को कम करने तथा प्रतिक्रिया समय में सुधार करने के लिए डिजाइन किया गया है।

अधिकारियों ने कहा कि मानवरूपी रोबोट को स्वदेशी नवाचार के माध्यम से पूरी तरह से विशाखापत्तनम में डिजाइन और विकसित किया गया है। इसके लिए आरपीएफ टीम ने वरिष्ठ रेलवे और सुरक्षा अधिकारियों के मार्गदर्शन में एक वर्ष से अधिक समय तक काम किया है।

भाषा

सुरभि वैभव

वैभव