बेटा नहीं पैदा कर पाई बहू तो सास ससुर और पति ने की मारपीट, फिर गर्म रॉड से महिला के प्राइवेट पार्ट…
बेटा नहीं पैदा कर पाई बहू तो सास ससुर और पति ने की मारपीट! Husband damage wife's Private Part due to She Not Delivery Boy
महोबा: Husband damage wife’s Private Part महोबा जिले की शहर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर जुखा मुहल्ले में बेटा न होने पर ससुराल वालों द्वारा एक महिला को बुरी तरह से मारे-पीटे जाने और उसे बेहोशी की हालत में घर से बाहर फेंके जाने का मामला सामने आया है। महोबा जिले की पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह ने शनिवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार की है। पीड़िता की उम्र करीब 31 साल है और उसके दो बेटियां हैं।
Read More: विद्युत विभाग में निकली बंपर भर्ती, नहीं देनी होगी कोई परीक्षा, 10 जून तक कर सकेंगे आवेदन
Husband damage wife’s Private Part उन्होंने बताया कि पीड़िता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उसके दो बेटियां हैं और पति तथा ससुराल के अन्य लोग बेटा नहीं होने का अक्सर उसे ताना देते हैं। आरोप के अनुसार बेटा नहीं होने की बात को लेकर बृहस्पतिवार को महिला के पति, सास, ससुर, जेठ और जेठानी ने पहले उसे मारा-पीटा और फिर पति ने उसके निजी अंग को चोट पहुंचाई और बेहोशी की हालत में उसे घर से बाहर फेंककर फरार हो गए।
Read More: Boyfriend की बेवफाई.. लिव इन में रही Girlfriend को उतारा मौत के घाट, इस हालत में मिली लाश
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर उसके पति, सास, ससुर, जेठ और जेठानी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी गई है। महिला की हालत गंभीर है, फिलहाल जिले की सरकारी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। सिंह ने बताया कि सभी आरोपी फरार हैं, उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।

Facebook



