Hyderabad gets World Green Cities Award
नई दिल्ली। World Green Cities Award: हैदराबाद भारत को बहुत गौरवान्वित करते हुए वर्ल्ड ग्रीन सिटीज अवार्ड में शॉर्टलिस्ट हुआ है। जिसमें हैदराबाद ने दुनिया के 18 शहरों को पछाड़ दिया। इसमें पेरिस, बोगोटा, मैक्सिको सिटी, मॉन्ट्रियल और फोर्टालेजा को हराकर प्रतिष्ठित वर्ल्ड ग्रीन सिटीज अवार्ड हासिल किया। इसके साथ ही हैदराबाद ने AIPH के ‘लिविंग ग्रीन फॉर इकोनॉमिक रिकवरी एंड इनक्लूसिव ग्रोथ’श्रेणी का पुरस्कार भी अपने नाम कर लिया है।
सिल्वर ड्रेस में बेहद बोल्ड लुक दे रही बिग बॉस की ये फेम, तस्वीरें देख आंहे भर रहे फैंस
World Green Cities Award: एसोसिएशन इंटरनेशनेल डेस प्रोडक्टर्स डी एल बागवानी द्वारा स्थापित पुरस्कार भूनिर्माण, पौधों और फूलों की खेती में सर्वोत्तम प्रथाओं को पहचानने की कोशिश करता है। हैदराबाद ने AIPH के ‘लिविंग ग्रीन फॉर इकोनॉमिक रिकवरी एंड इनक्लूसिव ग्रोथ’ श्रेणी का पुरस्कार भी जीता है।
रिलेशनशिप में मिला धोखा तो पगलाई युवती, ऐसा काम कर बोली – मैं ट्राई करना चाहती थी कि क्या वह….
World Green Cities Award: ये पुरस्कार राज्य के ‘तेलंगाना कू हरिथा हराम’ के कार्यक्रम को स्वीकार करता है, जो एक बड़े पैमाने का वृक्षारोपण कार्यक्रम है। जिसे राज्य ने 2015-16 से शुरू किया था। इसी का परिणाम है कि हैदराबाद ने भारत का नाम करते हुए वर्ल्ड ग्रीन सिटीज अवार्ड अपने नाम किया है।