AAP MP Swati Maliwal
तिरुवल्लूर, तमिलनाडु: कक्कलूर इलाके में पेंट फैक्ट्री में आग लगी। वीडियो आज आग लगने के दौरान की है। अधिक विवरण की प्रतीक्षा है।
#WATCH तिरुवल्लूर, तमिलनाडु: कक्कलूर इलाके में पेंट फैक्ट्री में आग लगी। वीडियो आज आग लगने के दौरान की है। अधिक विवरण की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/XSZwZqjKWd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 31, 2024
रायपुर
एग्जिट पोल की डिबेट में कांग्रेस के शामिल नहीं होने के निर्णय पर भारतीय जनता पार्टी के सांसद संतोष पांडे ने कहा
कांग्रेस 5 साल तक नकारात्मक प्रचार करती रही बहाने मारती रही और अब मैदान छोड़कर भाग रही है
विपक्ष का धर्म नहीं निभाया और अब कथनी और करनी में अंतर दिख रहा है
कांग्रेस सब बहानेबाजी कर रही है इन सब से कुछ होने वाला नहीं है
इंदौर : सीएम डॉ मोहन यादव का सम्बोधन
लोकमाता अहिल्याबाई त्रि शताब्दी समाहरोह में शुभकामनाएं सन्देश दे रहे सीएम डॉ मोहन यादव
ये मान कर चलिए आपने इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया इसका भव्य समापन होगा
हमने भारत माता को देखा नही बस कल्पना की है
लेकिन जिसने माँ अहिल्या को देखा होगा वो भारत माता के आंचल को महसूस कर सकता है
बनारस का आज आनंद है तो वो सिर्फ देवी अहिल्या माता के कारण है
बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद मिल रहा है
काशी विश्वनाथ में रामेश्वरम से जल आकर हमेशा जलाभिषेक होता है
ये रीत ही माँ अहिल्या ने शुरू कि है
मैं उज्जैन से आता हूं उज्जैन में भी 3 हज़ार से मंदिर बनाने में भी माँ अहिल्या की भूमिका रही है
जहां रायसिना गांव है जहां राष्ट्रपति भवन है वहां भी माँ अहिल्या की सेना ने जीत का झंडा गाड़ा था
मोड़ी लिपी का न केवल अनुवाद करवाएंगे और शिक्षा नीति में भी शामिल करवाएंगे
रेली, उत्तर प्रदेश: फतेहगंज थाना क्षेत्र में रामगंगा नदी में डूबने से 2 लड़कियों की मृत्यु हो गई। CO हाईवे पंकज श्रीवास्तव ने बताया, "...3 लड़कियां रामगंगा की सहायक नदी में नहाने गई थीं। नदी के गहरे हिस्से में गिरने से वे डूब गईं। सभी के प्रयास से एक लड़की को बचा लिया गया, जबकि अन्य 2 की मृत्यु हो गई..."
नोएडा: सेक्टर 63 में एक इमारत की पहली मंजिल में आग लगी। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
#WATCH नोएडा: सेक्टर 63 में एक इमारत की पहली मंजिल में आग लगी। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
(सोर्स: अग्निशमन विभाग) pic.twitter.com/t1LqCcprDh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 31, 2024
लासोर, ओडिशा: SP सागरिका नाथ ने कहा, "एक जून को होने वाले मतदान के लिए डिटेल प्लान बनाए गए हैं। बालासोर में 1,913 बूथ हैं... ज़िलों में 22 कंपनी CAPF मोजूद हैं... मोबाइल पेट्रोलिंग सहित सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ग्राउंड पर उपस्थित रहेंगे..."
ग्वालियर
बड़े हॉस्पिटल की बड़ी लापरवाही
बिरला हॉस्पिटल पर 8 लाख रूपए की क्षतिपूर्ति देने का कोर्ट ने दिया आदेश
डॉक्टर्स ने मृतक अतुल गोयल के इलाज में बरती थी लापरवाही
अयोग्य सर्जन डॉक्टर दीपक प्रधान ने किया था इलाज
डेथ के नोट्स बनाए में स्पेलिंग के साथ उपचार के पर्चे में गलतियों से आई लापरवाही समाने
अपात्र डॉक्टर ने Aspirate- Exprate,O2 support - O2 Sport, pupils dilated -pipil Delete
आदि गलत स्पेलिंग लिखी गई
उपभोक्ता जिला मुरैना कोर्ट ने की टिपण्णी
अस्पताल के विरुद्ध उच्च स्तरीय जांच की जाएं
मध्य प्रदेश मेडिकल काउंसिल ओर प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग को बिरला हॉस्पिटल गलतियां बताई जाएं
कांग्रेस सरकार में हुए राशन घोटाले की होगी जांच
PDS के तहत संचालित राशन दुकानों की होगी जांच
छग विधानसभा ने 5 सदस्यीय जांच समिति गठित की
BJP MLA पुन्नूलाल मोहले जांच समिति के सभापति होंगे
300 करोड रु से ज्यादा के चावल घोटाले का आरोप था
सदन में BJP विधायकों ने यह मुद्दा उठाया था
एग्जिट पोल की डिबेट में कांग्रेस के शामिल नहीं होने के निर्णय पर भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने सोशल मीडिया पर कसा तंज
सोशल मीडिया X पर पोस्ट किया कि अमेठी से भागे राहुल, दुर्ग से भागे भूपेश बघेल
अब एग्जिट पोल से भागे कांग्रेसी प्रवक्ता नहीं होंगे डिवेट में शामिल
भागो मत दोस्तों सामना करो , आप लोगों के साथ टीवी पर बहुत सी चर्चाएं करनी है
1 को भाग लोगे , फिर 4 को कहां जाओगे ? नतीजा वही है फिर एक बार मोदी सरकार
बिहार: औरंगाबाद में लू लगने के कारण पांच लोगों की मृत्यु हुई। औरंगाबाद जिला अस्पताल के सिविल सर्जन भूषण श्रीवास्तव ने कहा, "हीट स्ट्रोक के अब तक 103 मामले आए हैं। कुछ लोग इलाज के बाद चले गए और कुछ का इलाज जारी है। अबतक 5 लोगों की मृत्यु हुई है। हमारे यहां स्पेशल हीट वार्ड बनाए गए हैं जिसमें तमाम सुविधाएं हैं..."
पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "...लालू प्रसाद यादव को बिहार की जनता ने 15 साल मौका दिया, उन्होंने क्या किया है, यह बताना चाहिए...लालू परिवार भ्रष्टाचार का प्रतीक है...अत्याचारी सरकार रही है और यह जनता जानती है..."
पटना, बिहार: आईएमडी वैज्ञानिक आशीष कुमार ने कहा, "आज और कल कुछ ज़िलों में हीटवेव जारी रहेगा। इनमें कैमूर, रोहतास, बक्सर, औरंगाबाद ज़िले शामिल हैं। कल के बाद हीटवेव हटेगी। तापमान 40-42 डिग्री के आसपास रहेगा... पटना में 2 तारीख की शाम हल्की बारिश की संभावना है। अभी गर्मी से ज़्यादा राहत नहीं मिलने वाली है..."
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट किया, "केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चक्रवात 'रेमल' के प्रभाव के बाद असम के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ की स्थिति के बारे में जानकारी लेने के लिए मुझसे फोन पर बात की। उन्होंने हमें इस कठिन समय में भारत सरकार की ओर से पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया है।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "दुर्भाग्य से, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल में चक्रवात 'रेमल' के बाद प्राकृतिक आपदाएं आई हैं। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जो वहां प्रभावित हुए हैं। मौजूदा स्थिति का जायजा लिया। केंद्र सरकार ने राज्यों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है और स्थिति पर लगातार नज़र रखी जा रही है। अधिकारी प्रभावित लोगों की सहायता के लिए ज़मीनी स्तर पर काम कर रहे हैं।"
पटना, बिहार: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार गिरिराज सिंह ने कहा, "...हारना तय है इसलिए ममता बनर्जी EVM पर ठिकड़ा फोड़ रही हैं। उनकी नौटंकी अभी से शुरू हो गई है।"
दिल्ली की जल मंत्री अतिशी ने कहा, "दिल्ली में इस समय गंभीर हीट वेव की स्थिति है... दिल्ली में पानी की कमी भी है। ऐसे समय पर भाजपा गंदी राजनीति कर रही है । भाजपा ने आज अपने कई कार्यकर्ताओं को इकट्ठा करके दिल्ली सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया। मैं भाजपा से ये पूछना चाहती हूं कि जब ऐसा आपातकाल का समय है... तो क्या ये गंदी राजनीति करने का समय है?... दिल्ली के बगल में हरियाणा और उत्तर प्रदेश है। दोनों जगह भाजपा की सरकार है। मैं भाजपा से अपील करूंगी कि ये समय साथ आने, आपके द्वारा शासित हरियाणा और उत्तर प्रदेश सरकार को अपील करने का है। अगर भाजपा अपनी हरियाणा और उत्तर प्रदेश सरकार को कहेगी तो वे जरूर कुछ पानी दिल्ली को देंगे... दिल्ली वाले आपातकाल की स्थिति में हैं, हीट वेव से झूंझ रहे हैं... आप अगर चाहते हैं कि दिल्लीवासियों के जीवन में कुछ सुधार हो तो आप अपनी हरियाणा और उत्तर प्रदेश सरकार को कहिए कि जब तक दिल्ली में मानसून नहीं आ जाता तो दिल्ली को कुछ ज्यादा पानी जरूर दें..."
छतरपुर-
बागेश्वर धाम महाराज के भाई पर लगा आरोप
सालिक राम पर लगा मारपीट के आरोप
घर में घुस के महिलाओं के साथ की मारपीट
पुलिस ने सालिक राम दर्ज नहीं की रिपोर्ट
सालिक राम का वीडियो हो रहा वायरल
वीडियो में हाथों में डंडे लिए दिख रहे
पहले भी दलित परिवार की शादी में कर चुके फायरिंग
भोपाल
कानून व्यवस्था की समीक्षा को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव पहुंचे पुलिस हेड क्वार्टर
डीजीपी के साथ बैठक कर ली मध्यप्रदेश में हुए अपराधों की रिपोर्ट
अब तक क्या हुई कार्रवाई और कैसे करेंगे कानून व्यवस्था बेहतर इसे लेकर की चर्चा
ग्वालियर
रेत माफियाओं ने प्रशासन की टीम पर किया हमला,
रेत माफियाओ ने तहसीलदार पर किया हमला ,
तहसीलदार पर फेके पत्थर बाल बाल बचे तहसीलदार ,
भितरवार तहसीलदार धीरज परिहार पर हमला, चौकीदार घायल,
रेत का टैक्टर पकड़ने गए थे तहसीलदार,
तहसीलदार पर हमला के दौरान माफिया टैक्टर खाली कर एलएनटी मशीन लेकर भाग खड़े हुए माफिया,
भितरवार हरसी मार्ग नजरपुर की घटना।
दिल्ली: केदारनाथ धाम यात्रा के लिए की गई व्यवस्था पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "बुजुर्ग लोगों की सुविधा के लिए प्रावधान किए गए हैं...आने वाले समय में वहां रोपवे बन जाएगा...इससे यात्रा कुछ ही घंटों में पूरी हो जाएगी..."
#WATCH दिल्ली: केदारनाथ धाम यात्रा के लिए की गई व्यवस्था पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "बुजुर्ग लोगों की सुविधा के लिए प्रावधान किए गए हैं...आने वाले समय में वहां रोपवे बन जाएगा...इससे यात्रा कुछ ही घंटों में पूरी हो जाएगी..." pic.twitter.com/8GjHhZVDXl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 31, 2024
भोपाल: राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "लगभग तीन महीने तक आचार संहिता लागू रही और इस दौरान पुलिस द्वारा किए गए काम, प्रदेश स्तर पर किसी प्रकार की बूथ लूटने की घटना या हिंसा जैसी खबर नहीं आई, यह पुलिस की उपलब्धियों में से एक है। वे अपराध पर और सख्ती करें, जहां भी लगता है कि पुलिसिंग की ज़रूरत है वहां आप सख्ती करें... अपराध की दर सभी क्षेत्र में गिरी है। महिलाओं की सुरक्षा का भी विषय है जिस पर ज़ोर देने को कहा है..."
#WATCH भोपाल: राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "लगभग तीन महीने तक आचार संहिता लागू रही और इस दौरान पुलिस द्वारा किए गए काम, प्रदेश स्तर पर किसी प्रकार की बूथ लूटने की घटना या हिंसा जैसी खबर नहीं आई, यह पुलिस की उपलब्धियों में… pic.twitter.com/uDpqhU9Cup
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 31, 2024
छत्तीसगढ़ | मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अपने उपमुख्यमंत्रियों और मंत्रियों के साथ नई रायपुर स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) में आयोजित दो दिवसीय 'चिंतन शिविर' में शामिल हुए। सम्मेलन के दौरान नीति आयोग के सीईओ बी वी आर सुब्रमण्यम ने व्याख्यान दिया।
(वीडियो स्रोत: छत्तीसगढ़ डीआईपीआर)
#WATCH | Chhattisgarh | CM Vishnu Deo Sai along with his deputy CMs and ministers attends the two-day 'Chintan Shivir' organised at the Indian Institute of Management (IIM) located in New Raipur. B V R Subramanyam, CEO, Niti Ayog delivered a lecture during the conference.
(Video… pic.twitter.com/KTMmaNhCEt
— ANI (@ANI) May 31, 2024
रायगढ़
मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के बाथरूम में महिला ने की खुदकुशी। फांसी लगाकर की खुदकुशी। पति की मौत के बाद डिप्रेशन का शिकार थी। जांजगीर जिले के डभरा थाना क्षेत्र के सिलादेही गांव की निवासी थी महिला। मौत के बाद जहर सेवन कर की थी खुदकुशी की कोशिश। इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में थी भर्ती । चक्रधर नगर पुलिस जांच में जुटी। महिला का नाम दीपिका सारथी।
चंडीगढ़: SDM संयम गर्ग ने बताया, "...आज हमने 123 पार्टियों को यहां से रवाना किया है... उन्हें सभी किट्स और EVM-VVPAT देकर भेजा गया है... सभी पार्टियां अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच गई हैं... हमारे यहां 123 बूथ हैं... 1 पिंक बूथ, 1 यूथ बूथ और एक PWD मैनेज बूथ भी है... सभी मतदान केंद्रों पर गर्मी से बचने के लिए पानी और शैड जैसी सभी व्यवस्थाएं की गई हैं..."
#WATCH चंडीगढ़: SDM संयम गर्ग ने बताया, "...आज हमने 123 पार्टियों को यहां से रवाना किया है... उन्हें सभी किट्स और EVM-VVPAT देकर भेजा गया है... सभी पार्टियां अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच गई हैं... हमारे यहां 123 बूथ हैं... 1 पिंक बूथ, 1 यूथ बूथ और एक PWD मैनेज बूथ भी है...… https://t.co/MWkuNWDrwx pic.twitter.com/Ek9ULw9csV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 31, 2024
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर से एक वीडियो सामने आया है। जो फौजी के साइलेंट अटैक का लाइव वीडियो है। देश भक्ति गीत पर डांस करते वक्त फौजी को साइलेंट अटैक आया है। बच्चे परफॉर्मेंस समझकर तालियां बजाते रहे। बता दें कि हाथ में तिरंगा लेकर देश भक्ति के गाने पर डांस कर रहे थे। अग्रसेन पर क्रांति योग का आयोजन रखा गया था। जानकारी के लिए बता दें कि रिटायर्ड फौजी बलविंदर सिंह छाबड़ादे श भक्ति के सॉन्ग पर डांस कर रहे थे। ये पूरा मामल द्वारका पुरी थाना का हैं। मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है।
भोपाल
बीजेपी के जीत के दावे पर कांग्रेस का पलटवार...
एमपी कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता का बयान...
उन्होंने कहा कि, लोकसभा चुनाव ऐतिहासिक हुए, बिल्कुल एतिहासिक ही हुए हैं...
लेकिन, जीत का जो दावा बीजेपी और उसके नेता कर रहे हैं, वैसा कुछ भी होने वाला नहीं है...
चुनाव का परिणाम बीजेपी के दावे से बहुत बदला हुआ आएगा...
जनता ने इनकी असलियत जानकर वोट किया है...
ये तो हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाने की बात करते थे, लेकिन, 35 प्रतिशत बूथ पर तो 370 वोट मिले भी नहीं...
छग के प्रतिष्ठानों में अग्निशामक यंत्रों की होगी जांच
CM विष्णु देव साय ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
सभी सरकारी ऑफिस,उद्योगों में अग्निशामक यंत्रों की होगी जांच
मॉल,गेमिंग जोन, पेट्रोल पंप
में अग्निशामक यंत्रों की होगी जांच
सभी होटलों,बहुमंजिला इमारतों में अग्निशामक यंत्रों की होगी जांच
रायपुर ब्रेकिंग ,
कुछ देर में शुरू होगी भारतीय जनता पार्टी की समीक्षा बैठक ,
प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव और प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय प्रत्याशियों के साथ लोकसभा चुनाव को लेकर करेंगे चर्चा,
बैठक में लोकसभा के चुनाव प्रभारी , सह प्रभारी , संयोजक सहसंयोजक और जिला अध्यक्षों को भी किया गया है आमंत्रित ,
भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी संतोष पांडेय , चिंतामणि महाराज , भोजराज नाग पहुंचे कुशाभाऊ ठाकरे परिसर
प्रदेश में बिजली कटौती की समस्या से लोग परेशान.
प्रदेश में भारी बिजली कटौती, लो वोल्टेज की समस्या.
भीषण गर्मी के चलते फुंक जा रहे बिजली ट्रांसफार्मर.
ट्रांसफार्मरों को ठंडा करने के लिए कूलर भी लगाए गए.
राजधानी लखनऊ में भी रात में बिजली कटौती हो रही.
लखनऊ के कई इलाकों में लो-वोल्टेज की समस्या बनी.
अंबेडकरनगर, शाहजहांपुर, संतकबीरनगर में फुंके ट्रांसफार्मर.
बिजली कटौती से परेशान लोगों ने किया हंगामा, बवाल
राजाजीपुरम ओल्ड. उपकेंद्र, FCI बिजली घर पर भारी हंगामा.
अधिकतर जिलों में रात के समय में भारी बिजली कटौती.
बिजली विभाग का दावा, सिर्फ 40 उपकेंद्र ही ओवरलोड.
उपकेंद्रों का भार आसपास के उपकेंद्रों में बांटने के निर्देश.
हर दिन बिजली आपूर्ति की समीक्षा करने के भी निर्देश...
लखनऊ: हीटवेव को लेकर सीएम ने अफसरों को निर्देश दिए
हर स्तर पर हो बचाव के पुख्ता प्रबंध
अनावश्यक बिजली कटौती नहीं होनी चाहिए
खराब ट्रांसफार्मर, ट्रिपिंग, फाल्ट की समस्या दूर करें
जगह-जगह पेयजल की व्यवस्था की जाए
धार्मिक स्थलों की स्वच्छता का रखें ध्यान
राहत आयुक्त कार्यालय से मौसम पूर्वानुमान जारी करें
प्राणि उद्यानों में हीट-वेव एक्शन प्लान लागू हो
गोशालाओं में हो पशुधन के चारे,पानी की व्यवस्था.
बलरामपुर में बजरंग दल के एक नेता और महिला की मौत
मामले पर पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने कहा
विष्णु और रामराज्य में बेचारे बजरंगी असुरक्षित है
आज इस सरकार में BJP के नेता भी असुरक्षित है
RSS-BJP की शाखा बजरंग दल सवाल उठा रही है
बजरंग दल ने सवाल उठाया है सरकार जांच कराए
प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है
INDIA Live News & Updates 31st May 2024: दिल्ली: AAP सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा, “बिभव कुमार ने अरविंद केजरीवाल के ड्राइंग रूम में मुझे बुरी तरीके से मारा और जैसे ही मैंने उसके खिलाफ शिकायत की वैसे ही पूरी पार्टी के नेतृत्व और संसाधनों को मेरे खिलाफ किया गया…जैसे ही बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया, अरविंद केजरीवाल और पूरी पार्टी के नेतृत्व ने सड़कों पर आकर उसकी गिरफ्तारी के खिलाफ विरोध प्रर्दशन किया…आज इस लड़ाई में मुझे अकेला छोड़ दिया गया है, सिर्फ इसलिए कि मैंने बिभव कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। मैं यह लड़ाई अकेले लड़ रही हूं और मैं अंत तक लड़ूंगी…इस लड़ाई में मेरी आशा सिर्फ न्यायालय से है…”
#WATCH दिल्ली: AAP सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा, “बिभव कुमार ने अरविंद केजरीवाल के ड्राइंग रूम में मुझे बुरी तरीके से मारा और जैसे ही मैंने उसके खिलाफ शिकायत की वैसे ही पूरी पार्टी के नेतृत्व और संसाधनों को मेरे खिलाफ किया गया…जैसे ही बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया,… pic.twitter.com/2PimyeQhtS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 31, 2024
पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, “…लालू प्रसाद यादव को बिहार की जनता ने 15 साल मौका दिया, उन्होंने क्या किया है, यह बताना चाहिए…लालू परिवार भ्रष्टाचार का प्रतीक है…अत्याचारी सरकार रही है और यह जनता जानती है…”
#WATCH पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, “…लालू प्रसाद यादव को बिहार की जनता ने 15 साल मौका दिया, उन्होंने क्या किया है, यह बताना चाहिए…लालू परिवार भ्रष्टाचार का प्रतीक है…अत्याचारी सरकार रही है और यह जनता जानती है…” pic.twitter.com/fFuubL0sKm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 31, 2024
INDIA Live News & Updates 31st May 2024: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, “असम, त्रिपुरा, मणिपुर, मेघालय और मिजोरम में चक्रवात रेमल से उत्पन्न प्राकृतिक आपदाओं से बहुत चिंतित हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी स्थिति से अवगत कराया, जिन्होंने प्रभावित लोगों के प्रति एकजुटता व्यक्त की। संबंधित राज्य के मुख्यमंत्रियों से बात की, स्थिति का जायजा लिया और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया। हमारी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है और हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं। स्थिति पर बारीकी से नजर रखी जा रही है और अधिकारी प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।”
Union Home Minister Amit Shah tweets, “Deeply concerned about the natural disasters triggered by Cyclone Remal in Assam, Tripura, Manipur, Meghalaya, and Mizoram. Also briefed PM Narendra Modi on the situation, who expressed solidarity with those affected. Spoke to the respective… pic.twitter.com/RgPJ6Q2IZq
— ANI (@ANI) May 31, 2024
INDIA Live News & Updates 31st May 2024: मौसम विभाग की मानें तो 31 मई, 2024 तक ग्रीष्म लहर तथा उष्ण की स्थिति बने रहने की संभावना है। वही आज बस्तर संभाग के जिलों के एक-दो स्थानों में गरज चमक के साथ वज्रपात होने व आंधी चलने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक़ आगामी 02 दिनों तक छत्तीसगढ़ मेंअधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव होने की संभावना नहीं है, उसके बाद 1-3°C की गिरावट होने की संभावना है।
मौसम की जानकारी के लिए यहाँ Click करें
तिरुवल्लूर, तमिलनाडु: कक्कलूर इलाके में पेंट फैक्ट्री में आग लगी। वीडियो आज आग लगने के दौरान की है। अधिक विवरण की प्रतीक्षा है।
#WATCH तिरुवल्लूर, तमिलनाडु: कक्कलूर इलाके में पेंट फैक्ट्री में आग लगी। वीडियो आज आग लगने के दौरान की है। अधिक विवरण की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/XSZwZqjKWd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 31, 2024
रायपुर
एग्जिट पोल की डिबेट में कांग्रेस के शामिल नहीं होने के निर्णय पर भारतीय जनता पार्टी के सांसद संतोष पांडे ने कहा
कांग्रेस 5 साल तक नकारात्मक प्रचार करती रही बहाने मारती रही और अब मैदान छोड़कर भाग रही है
विपक्ष का धर्म नहीं निभाया और अब कथनी और करनी में अंतर दिख रहा है
कांग्रेस सब बहानेबाजी कर रही है इन सब से कुछ होने वाला नहीं है
इंदौर : सीएम डॉ मोहन यादव का सम्बोधन
लोकमाता अहिल्याबाई त्रि शताब्दी समाहरोह में शुभकामनाएं सन्देश दे रहे सीएम डॉ मोहन यादव
ये मान कर चलिए आपने इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया इसका भव्य समापन होगा
हमने भारत माता को देखा नही बस कल्पना की है
लेकिन जिसने माँ अहिल्या को देखा होगा वो भारत माता के आंचल को महसूस कर सकता है
बनारस का आज आनंद है तो वो सिर्फ देवी अहिल्या माता के कारण है
बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद मिल रहा है
काशी विश्वनाथ में रामेश्वरम से जल आकर हमेशा जलाभिषेक होता है
ये रीत ही माँ अहिल्या ने शुरू कि है
मैं उज्जैन से आता हूं उज्जैन में भी 3 हज़ार से मंदिर बनाने में भी माँ अहिल्या की भूमिका रही है
जहां रायसिना गांव है जहां राष्ट्रपति भवन है वहां भी माँ अहिल्या की सेना ने जीत का झंडा गाड़ा था
मोड़ी लिपी का न केवल अनुवाद करवाएंगे और शिक्षा नीति में भी शामिल करवाएंगे
रेली, उत्तर प्रदेश: फतेहगंज थाना क्षेत्र में रामगंगा नदी में डूबने से 2 लड़कियों की मृत्यु हो गई। CO हाईवे पंकज श्रीवास्तव ने बताया, "...3 लड़कियां रामगंगा की सहायक नदी में नहाने गई थीं। नदी के गहरे हिस्से में गिरने से वे डूब गईं। सभी के प्रयास से एक लड़की को बचा लिया गया, जबकि अन्य 2 की मृत्यु हो गई..."
नोएडा: सेक्टर 63 में एक इमारत की पहली मंजिल में आग लगी। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
#WATCH नोएडा: सेक्टर 63 में एक इमारत की पहली मंजिल में आग लगी। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
(सोर्स: अग्निशमन विभाग) pic.twitter.com/t1LqCcprDh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 31, 2024
लासोर, ओडिशा: SP सागरिका नाथ ने कहा, "एक जून को होने वाले मतदान के लिए डिटेल प्लान बनाए गए हैं। बालासोर में 1,913 बूथ हैं... ज़िलों में 22 कंपनी CAPF मोजूद हैं... मोबाइल पेट्रोलिंग सहित सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ग्राउंड पर उपस्थित रहेंगे..."
ग्वालियर
बड़े हॉस्पिटल की बड़ी लापरवाही
बिरला हॉस्पिटल पर 8 लाख रूपए की क्षतिपूर्ति देने का कोर्ट ने दिया आदेश
डॉक्टर्स ने मृतक अतुल गोयल के इलाज में बरती थी लापरवाही
अयोग्य सर्जन डॉक्टर दीपक प्रधान ने किया था इलाज
डेथ के नोट्स बनाए में स्पेलिंग के साथ उपचार के पर्चे में गलतियों से आई लापरवाही समाने
अपात्र डॉक्टर ने Aspirate- Exprate,O2 support - O2 Sport, pupils dilated -pipil Delete
आदि गलत स्पेलिंग लिखी गई
उपभोक्ता जिला मुरैना कोर्ट ने की टिपण्णी
अस्पताल के विरुद्ध उच्च स्तरीय जांच की जाएं
मध्य प्रदेश मेडिकल काउंसिल ओर प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग को बिरला हॉस्पिटल गलतियां बताई जाएं
कांग्रेस सरकार में हुए राशन घोटाले की होगी जांच
PDS के तहत संचालित राशन दुकानों की होगी जांच
छग विधानसभा ने 5 सदस्यीय जांच समिति गठित की
BJP MLA पुन्नूलाल मोहले जांच समिति के सभापति होंगे
300 करोड रु से ज्यादा के चावल घोटाले का आरोप था
सदन में BJP विधायकों ने यह मुद्दा उठाया था
एग्जिट पोल की डिबेट में कांग्रेस के शामिल नहीं होने के निर्णय पर भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने सोशल मीडिया पर कसा तंज
सोशल मीडिया X पर पोस्ट किया कि अमेठी से भागे राहुल, दुर्ग से भागे भूपेश बघेल
अब एग्जिट पोल से भागे कांग्रेसी प्रवक्ता नहीं होंगे डिवेट में शामिल
भागो मत दोस्तों सामना करो , आप लोगों के साथ टीवी पर बहुत सी चर्चाएं करनी है
1 को भाग लोगे , फिर 4 को कहां जाओगे ? नतीजा वही है फिर एक बार मोदी सरकार
बिहार: औरंगाबाद में लू लगने के कारण पांच लोगों की मृत्यु हुई। औरंगाबाद जिला अस्पताल के सिविल सर्जन भूषण श्रीवास्तव ने कहा, "हीट स्ट्रोक के अब तक 103 मामले आए हैं। कुछ लोग इलाज के बाद चले गए और कुछ का इलाज जारी है। अबतक 5 लोगों की मृत्यु हुई है। हमारे यहां स्पेशल हीट वार्ड बनाए गए हैं जिसमें तमाम सुविधाएं हैं..."
पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "...लालू प्रसाद यादव को बिहार की जनता ने 15 साल मौका दिया, उन्होंने क्या किया है, यह बताना चाहिए...लालू परिवार भ्रष्टाचार का प्रतीक है...अत्याचारी सरकार रही है और यह जनता जानती है..."
पटना, बिहार: आईएमडी वैज्ञानिक आशीष कुमार ने कहा, "आज और कल कुछ ज़िलों में हीटवेव जारी रहेगा। इनमें कैमूर, रोहतास, बक्सर, औरंगाबाद ज़िले शामिल हैं। कल के बाद हीटवेव हटेगी। तापमान 40-42 डिग्री के आसपास रहेगा... पटना में 2 तारीख की शाम हल्की बारिश की संभावना है। अभी गर्मी से ज़्यादा राहत नहीं मिलने वाली है..."
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट किया, "केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चक्रवात 'रेमल' के प्रभाव के बाद असम के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ की स्थिति के बारे में जानकारी लेने के लिए मुझसे फोन पर बात की। उन्होंने हमें इस कठिन समय में भारत सरकार की ओर से पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया है।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "दुर्भाग्य से, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल में चक्रवात 'रेमल' के बाद प्राकृतिक आपदाएं आई हैं। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जो वहां प्रभावित हुए हैं। मौजूदा स्थिति का जायजा लिया। केंद्र सरकार ने राज्यों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है और स्थिति पर लगातार नज़र रखी जा रही है। अधिकारी प्रभावित लोगों की सहायता के लिए ज़मीनी स्तर पर काम कर रहे हैं।"
पटना, बिहार: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार गिरिराज सिंह ने कहा, "...हारना तय है इसलिए ममता बनर्जी EVM पर ठिकड़ा फोड़ रही हैं। उनकी नौटंकी अभी से शुरू हो गई है।"
दिल्ली की जल मंत्री अतिशी ने कहा, "दिल्ली में इस समय गंभीर हीट वेव की स्थिति है... दिल्ली में पानी की कमी भी है। ऐसे समय पर भाजपा गंदी राजनीति कर रही है । भाजपा ने आज अपने कई कार्यकर्ताओं को इकट्ठा करके दिल्ली सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया। मैं भाजपा से ये पूछना चाहती हूं कि जब ऐसा आपातकाल का समय है... तो क्या ये गंदी राजनीति करने का समय है?... दिल्ली के बगल में हरियाणा और उत्तर प्रदेश है। दोनों जगह भाजपा की सरकार है। मैं भाजपा से अपील करूंगी कि ये समय साथ आने, आपके द्वारा शासित हरियाणा और उत्तर प्रदेश सरकार को अपील करने का है। अगर भाजपा अपनी हरियाणा और उत्तर प्रदेश सरकार को कहेगी तो वे जरूर कुछ पानी दिल्ली को देंगे... दिल्ली वाले आपातकाल की स्थिति में हैं, हीट वेव से झूंझ रहे हैं... आप अगर चाहते हैं कि दिल्लीवासियों के जीवन में कुछ सुधार हो तो आप अपनी हरियाणा और उत्तर प्रदेश सरकार को कहिए कि जब तक दिल्ली में मानसून नहीं आ जाता तो दिल्ली को कुछ ज्यादा पानी जरूर दें..."
छतरपुर-
बागेश्वर धाम महाराज के भाई पर लगा आरोप
सालिक राम पर लगा मारपीट के आरोप
घर में घुस के महिलाओं के साथ की मारपीट
पुलिस ने सालिक राम दर्ज नहीं की रिपोर्ट
सालिक राम का वीडियो हो रहा वायरल
वीडियो में हाथों में डंडे लिए दिख रहे
पहले भी दलित परिवार की शादी में कर चुके फायरिंग
भोपाल
कानून व्यवस्था की समीक्षा को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव पहुंचे पुलिस हेड क्वार्टर
डीजीपी के साथ बैठक कर ली मध्यप्रदेश में हुए अपराधों की रिपोर्ट
अब तक क्या हुई कार्रवाई और कैसे करेंगे कानून व्यवस्था बेहतर इसे लेकर की चर्चा
ग्वालियर
रेत माफियाओं ने प्रशासन की टीम पर किया हमला,
रेत माफियाओ ने तहसीलदार पर किया हमला ,
तहसीलदार पर फेके पत्थर बाल बाल बचे तहसीलदार ,
भितरवार तहसीलदार धीरज परिहार पर हमला, चौकीदार घायल,
रेत का टैक्टर पकड़ने गए थे तहसीलदार,
तहसीलदार पर हमला के दौरान माफिया टैक्टर खाली कर एलएनटी मशीन लेकर भाग खड़े हुए माफिया,
भितरवार हरसी मार्ग नजरपुर की घटना।
दिल्ली: केदारनाथ धाम यात्रा के लिए की गई व्यवस्था पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "बुजुर्ग लोगों की सुविधा के लिए प्रावधान किए गए हैं...आने वाले समय में वहां रोपवे बन जाएगा...इससे यात्रा कुछ ही घंटों में पूरी हो जाएगी..."
#WATCH दिल्ली: केदारनाथ धाम यात्रा के लिए की गई व्यवस्था पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "बुजुर्ग लोगों की सुविधा के लिए प्रावधान किए गए हैं...आने वाले समय में वहां रोपवे बन जाएगा...इससे यात्रा कुछ ही घंटों में पूरी हो जाएगी..." pic.twitter.com/8GjHhZVDXl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 31, 2024
भोपाल: राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "लगभग तीन महीने तक आचार संहिता लागू रही और इस दौरान पुलिस द्वारा किए गए काम, प्रदेश स्तर पर किसी प्रकार की बूथ लूटने की घटना या हिंसा जैसी खबर नहीं आई, यह पुलिस की उपलब्धियों में से एक है। वे अपराध पर और सख्ती करें, जहां भी लगता है कि पुलिसिंग की ज़रूरत है वहां आप सख्ती करें... अपराध की दर सभी क्षेत्र में गिरी है। महिलाओं की सुरक्षा का भी विषय है जिस पर ज़ोर देने को कहा है..."
#WATCH भोपाल: राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "लगभग तीन महीने तक आचार संहिता लागू रही और इस दौरान पुलिस द्वारा किए गए काम, प्रदेश स्तर पर किसी प्रकार की बूथ लूटने की घटना या हिंसा जैसी खबर नहीं आई, यह पुलिस की उपलब्धियों में… pic.twitter.com/uDpqhU9Cup
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 31, 2024
छत्तीसगढ़ | मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अपने उपमुख्यमंत्रियों और मंत्रियों के साथ नई रायपुर स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) में आयोजित दो दिवसीय 'चिंतन शिविर' में शामिल हुए। सम्मेलन के दौरान नीति आयोग के सीईओ बी वी आर सुब्रमण्यम ने व्याख्यान दिया।
(वीडियो स्रोत: छत्तीसगढ़ डीआईपीआर)
#WATCH | Chhattisgarh | CM Vishnu Deo Sai along with his deputy CMs and ministers attends the two-day 'Chintan Shivir' organised at the Indian Institute of Management (IIM) located in New Raipur. B V R Subramanyam, CEO, Niti Ayog delivered a lecture during the conference.
(Video… pic.twitter.com/KTMmaNhCEt
— ANI (@ANI) May 31, 2024
रायगढ़
मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के बाथरूम में महिला ने की खुदकुशी। फांसी लगाकर की खुदकुशी। पति की मौत के बाद डिप्रेशन का शिकार थी। जांजगीर जिले के डभरा थाना क्षेत्र के सिलादेही गांव की निवासी थी महिला। मौत के बाद जहर सेवन कर की थी खुदकुशी की कोशिश। इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में थी भर्ती । चक्रधर नगर पुलिस जांच में जुटी। महिला का नाम दीपिका सारथी।
चंडीगढ़: SDM संयम गर्ग ने बताया, "...आज हमने 123 पार्टियों को यहां से रवाना किया है... उन्हें सभी किट्स और EVM-VVPAT देकर भेजा गया है... सभी पार्टियां अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच गई हैं... हमारे यहां 123 बूथ हैं... 1 पिंक बूथ, 1 यूथ बूथ और एक PWD मैनेज बूथ भी है... सभी मतदान केंद्रों पर गर्मी से बचने के लिए पानी और शैड जैसी सभी व्यवस्थाएं की गई हैं..."
#WATCH चंडीगढ़: SDM संयम गर्ग ने बताया, "...आज हमने 123 पार्टियों को यहां से रवाना किया है... उन्हें सभी किट्स और EVM-VVPAT देकर भेजा गया है... सभी पार्टियां अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच गई हैं... हमारे यहां 123 बूथ हैं... 1 पिंक बूथ, 1 यूथ बूथ और एक PWD मैनेज बूथ भी है...… https://t.co/MWkuNWDrwx pic.twitter.com/Ek9ULw9csV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 31, 2024
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर से एक वीडियो सामने आया है। जो फौजी के साइलेंट अटैक का लाइव वीडियो है। देश भक्ति गीत पर डांस करते वक्त फौजी को साइलेंट अटैक आया है। बच्चे परफॉर्मेंस समझकर तालियां बजाते रहे। बता दें कि हाथ में तिरंगा लेकर देश भक्ति के गाने पर डांस कर रहे थे। अग्रसेन पर क्रांति योग का आयोजन रखा गया था। जानकारी के लिए बता दें कि रिटायर्ड फौजी बलविंदर सिंह छाबड़ादे श भक्ति के सॉन्ग पर डांस कर रहे थे। ये पूरा मामल द्वारका पुरी थाना का हैं। मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है।
भोपाल
बीजेपी के जीत के दावे पर कांग्रेस का पलटवार...
एमपी कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता का बयान...
उन्होंने कहा कि, लोकसभा चुनाव ऐतिहासिक हुए, बिल्कुल एतिहासिक ही हुए हैं...
लेकिन, जीत का जो दावा बीजेपी और उसके नेता कर रहे हैं, वैसा कुछ भी होने वाला नहीं है...
चुनाव का परिणाम बीजेपी के दावे से बहुत बदला हुआ आएगा...
जनता ने इनकी असलियत जानकर वोट किया है...
ये तो हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाने की बात करते थे, लेकिन, 35 प्रतिशत बूथ पर तो 370 वोट मिले भी नहीं...
छग के प्रतिष्ठानों में अग्निशामक यंत्रों की होगी जांच
CM विष्णु देव साय ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
सभी सरकारी ऑफिस,उद्योगों में अग्निशामक यंत्रों की होगी जांच
मॉल,गेमिंग जोन, पेट्रोल पंप
में अग्निशामक यंत्रों की होगी जांच
सभी होटलों,बहुमंजिला इमारतों में अग्निशामक यंत्रों की होगी जांच
रायपुर ब्रेकिंग ,
कुछ देर में शुरू होगी भारतीय जनता पार्टी की समीक्षा बैठक ,
प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव और प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय प्रत्याशियों के साथ लोकसभा चुनाव को लेकर करेंगे चर्चा,
बैठक में लोकसभा के चुनाव प्रभारी , सह प्रभारी , संयोजक सहसंयोजक और जिला अध्यक्षों को भी किया गया है आमंत्रित ,
भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी संतोष पांडेय , चिंतामणि महाराज , भोजराज नाग पहुंचे कुशाभाऊ ठाकरे परिसर
प्रदेश में बिजली कटौती की समस्या से लोग परेशान.
प्रदेश में भारी बिजली कटौती, लो वोल्टेज की समस्या.
भीषण गर्मी के चलते फुंक जा रहे बिजली ट्रांसफार्मर.
ट्रांसफार्मरों को ठंडा करने के लिए कूलर भी लगाए गए.
राजधानी लखनऊ में भी रात में बिजली कटौती हो रही.
लखनऊ के कई इलाकों में लो-वोल्टेज की समस्या बनी.
अंबेडकरनगर, शाहजहांपुर, संतकबीरनगर में फुंके ट्रांसफार्मर.
बिजली कटौती से परेशान लोगों ने किया हंगामा, बवाल
राजाजीपुरम ओल्ड. उपकेंद्र, FCI बिजली घर पर भारी हंगामा.
अधिकतर जिलों में रात के समय में भारी बिजली कटौती.
बिजली विभाग का दावा, सिर्फ 40 उपकेंद्र ही ओवरलोड.
उपकेंद्रों का भार आसपास के उपकेंद्रों में बांटने के निर्देश.
हर दिन बिजली आपूर्ति की समीक्षा करने के भी निर्देश...
लखनऊ: हीटवेव को लेकर सीएम ने अफसरों को निर्देश दिए
हर स्तर पर हो बचाव के पुख्ता प्रबंध
अनावश्यक बिजली कटौती नहीं होनी चाहिए
खराब ट्रांसफार्मर, ट्रिपिंग, फाल्ट की समस्या दूर करें
जगह-जगह पेयजल की व्यवस्था की जाए
धार्मिक स्थलों की स्वच्छता का रखें ध्यान
राहत आयुक्त कार्यालय से मौसम पूर्वानुमान जारी करें
प्राणि उद्यानों में हीट-वेव एक्शन प्लान लागू हो
गोशालाओं में हो पशुधन के चारे,पानी की व्यवस्था.
बलरामपुर में बजरंग दल के एक नेता और महिला की मौत
मामले पर पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने कहा
विष्णु और रामराज्य में बेचारे बजरंगी असुरक्षित है
आज इस सरकार में BJP के नेता भी असुरक्षित है
RSS-BJP की शाखा बजरंग दल सवाल उठा रही है
बजरंग दल ने सवाल उठाया है सरकार जांच कराए
प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है