“मैं पीएम पद के लिए इच्छुक नहीं“, तीन दिवसीय दिल्ली दौरे के पहले सीएम नीतीश कुमार ने कही बड़ी बात

  •  
  • Publish Date - September 6, 2022 / 03:42 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

CM Nitish kumar three day delhi tour : नई दिल्ली – बिहार में राजनैतिक हलचल के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तीन दिवसीय दिल्ली दौरे पर है। वहीं देखा जा रहा है कि नीतीश कुमार अब सभी विपक्ष राजनीतिक दलों को एक करने की तैयारी में लग गए है। भाजपा को पूरी तरह से मात देने के लिए नीतीश कुमार ने कमर कस ली है। इस दौरान आज उन्होंने सीपीई (एम) नेता सीताराम येचुरी से मुलाकात की। वहीं दूसरी तरफ नीतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, ‘वो विपक्षी दलों को एक करने की कोशिश कर रहे हैं।’ इसके अलावा नीतीश कुमार ने कहा कि, ‘विपक्ष को एकजुट होकर संविधान की रक्षा करनी चाहिए।’ इसी के साथ उन्होंने पीएम पद की उम्मीदवारी पर भी अपना बयान दिया।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : प्रदेश में फैल सकता है यह खतरनाक संक्रमण, स्वास्थ्य विभाग ने इतने जिलों को किया चिन्हित 

CM Nitish kumar three day delhi tour : इसके साथ ही नीतीश कुमार ने कहा कि, ‘वो पीएम पद के लिए इच्छुक नहीं हैं।’ आप सभी को बता दें कि नीतीश कुमार आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात करेंगे। आपको हम यह भी बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने तीन दिवसीय दौरे के तहत राजधानी दिल्ली पहुंचे हुए हैं।  5 सितंबर को एयरपोर्ट से निकलते ही नीतीश कुमार राहुल गांधी से मिलने उनके आवास पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से कहा कि, ‘वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात करेंगे।’

read more : MP Gangster Act : प्रदेश सरकार बढ़ाने जा रही गैंगस्टर एक्ट का दायरा, जुड़ सकती है ये नई धाराएं 

CM Nitish kumar three day delhi tour : इसके अलावा नीतीश ने यह भी कहा कि वह विपक्ष के बाकी नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा, ”चार पार्टी के नेताओं से मिलना ही है, सब से मिलेंगे। कोशिश ये है कि हम सब लोग साथ रहें विपक्ष के, सब लोग साथ हो जाएंगे तो अच्छा माहौल होगा।” आगे उन्होंने कहा, ”कोई काम हो रहा है आप बताएं, विकास का कोई काम हो रहा है? रीजनल पार्टी को तो कमजोर करने का काम हो रहा है। हमारी कोई इच्छा नहीं है, हमारी इच्छा है अधिक से अधिक विपक्ष एक साथ हो जाए तो अच्छा होगा, हम उसका प्रयास करेंगे।”

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें