Jagannath Puri Rath Yatra 2025/ Image Credit: Mohan Charan Majhi X Handle
पुरी: Jagannath Puri Rath Yatra 2025: ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के दौरान एक भीषण और दर्दनाक हादसा हुआ। इस हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई। रविवार सुबह करीब 4:30 बजे, श्रीगुंडिचा मंदिर के सामने भगवान के दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु जमा हुए थे। भीड़ ज्यादा होने के कारण धक्का-मुक्की और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। इस घटना में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई है और 10 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए पुरी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
Jagannath Puri Rath Yatra 2025: वहीं इस हादसे पर ओडिशा के सीएम मोहन चरण मांझी का बयान सामने आया है। सीएम मांझी ने लोगों से माफ़ी मांगी है। सीएम मोहन चरण मांझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, “व्यक्तिगत रूप से, मेरी सरकार और मैं सभी जगन्नाथ भक्तों से क्षमा मांगते हैं। हम अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं… यह लापरवाही अक्षम्य है। सुरक्षा चूक की तत्काल जांच की जाएगी, और मैंने निर्देश दिया है कि जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं।”
Jagannath Puri Rath Yatra 2025: मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना शरधाबली के पास, श्रीगुंडिचा मंदिर के सामने हुई है। रथ पर विराजमान भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हो गई थी। दर्शन के लिए भीड़ अनियंत्रित हो गई और धक्का-मुक्की शुरू हो गई। इस दौरान भगदड़ मच गई और कुछ लोग जमीन पर गिर पड़ें। भगदड़ के दौरान 3 लोग दब गए और उनकी मौत हो गई। सभी मृतक खुर्दा जिले के बताए जा रहे हैं। मृतकों में 2 महिलाएं प्रभाती दास और बसंती साहू शामिल हैं। मृतकों में 70 वर्षीय पुरुष प्रेमाकंत महांती भी हैं।