मुझे जान से मारने की धमकी मिली है, पर्याप्त सुरक्षा दी जाए: बिट्टू बजरंगी

मुझे जान से मारने की धमकी मिली है, पर्याप्त सुरक्षा दी जाए: बिट्टू बजरंगी

  •  
  • Publish Date - April 29, 2025 / 09:25 PM IST,
    Updated On - April 29, 2025 / 09:25 PM IST

फरीदाबाद, 29 अप्रैल (भाषा) नूंह हिंसा मामले में आरोपी गौरक्षक बिट्टू बजरंगी उर्फ ​राजकुमार पांचाल ने दावा किया है कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उसे फोन कर जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

गौरक्षा बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने शिकायत में कहा कि 21 अप्रैल की सुबह उसके मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉल आई, जिसमें फोन करने वाले ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।

पुलिस के अनुसार, उसने अपनी शिकायत में कहा,’फोन करने वाले ने मुझे धमकी दी कि अगर मैं मेवात गया तो वह मुझे गोली मार देगा। पिछले कई सालों से मुस्लिम समुदाय के लोग मुझसे नाराज हैं और वे बार-बार कहते हैं कि वे मुझे मार देंगे।’

बजरंगी ने अपनी शिकायत में कहा, ‘मेरी जान और संपत्ति को लगातार खतरा बना हुआ है और मुझे पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराई जानी चाहिए।’

एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार को इस मामले के संबंध में फरीदाबाद के सारन थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई।

भाषा नोमान माधव

माधव