मैं पूरे पांच साल तक मुख्यमंत्री पद पर रहूंगा: सिद्धरमैया

मैं पूरे पांच साल तक मुख्यमंत्री पद पर रहूंगा: सिद्धरमैया

  •  
  • Publish Date - October 1, 2025 / 06:26 PM IST,
    Updated On - October 1, 2025 / 06:26 PM IST

मैसुरु (कर्नाटक), एक अक्टूबर (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने बुधवार को कहा कि वह पूरे पांच साल मुख्यमंत्री पद पर बने रहेंगे।

कुणिगल विधायक एच.डी. रंगनाथ सहित कुछ कांग्रेस नेताओं ने बुधवार को बयान दिया था कि उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार को राज्य का अगला मुख्यमंत्री बनना चाहिए, जिसके बाद ही मुख्यमंत्री ने यह बात कही है।

सिद्धरमैया ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं पूरे पांच साल तक मुख्यमंत्री पद पर रहूंगा।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह अगले साल मैसुरु में दशहरा के दौरान पुष्पार्चन करेंगे।

मैसुरु में शाही दशहरा समारोह के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा पुष्पार्चन करने की परंपरा होती है।

उन्होंने यह भी कहा कि वह पार्टी आलाकमान के निर्देशों का पालन करेंगे।

सिद्धरमैया ने कहा, ‘‘आलाकमान जो भी फैसला करेगा, हमें उसका पालन करना होगा।’’

भाषा खारी सुरेश

सुरेश