मैं मुख्यमंत्री बना रहूंगा और आगामी राज्य बजट पेश करुंगाः सिद्धरमैया

मैं मुख्यमंत्री बना रहूंगा और आगामी राज्य बजट पेश करुंगाः सिद्धरमैया

  •  
  • Publish Date - November 21, 2025 / 08:41 PM IST,
    Updated On - November 21, 2025 / 08:41 PM IST

मैसुरु (कर्नाटक), 21 नवंबर (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने शुक्रवार को कहा कि वह पद पर बने रहेंगे और आगामी राज्य बजट भी पेश करेंगे।

सिद्धरमैया का यह बयान राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद को लेकर जारी खींचतान के बीच आया है। उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार गुट नेतृत्व परिवर्तन के लिए पार्टी हाईकमान पर दबाव बना रहा है।

कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि कम से कम 15 विधायक और करीब एक दर्जन विधान परिषद सदस्य नयी दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं ताकि पार्टी नेतृत्व पर शिवकुमार को अगला मुख्यमंत्री बनाने के लिए दबाव डाला जा सके।

खबरों के अनुसार यह मांग 2023 में हुए सत्ता-साझाकरण समझौते पर आधारित है, जिसके तहत सिद्धरमैया को ढाई साल (20 नवंबर तक) मुख्यमंत्री रहना था और इसके बाद यह जिम्मेदारी शिवकुमार को मिलनी थी।

कुछ विधायकों और विधान पार्षदों के दिल्ली में डेरा डालने के सवाल पर सिद्धरमैया ने कहा कि नेतृत्व परिवर्तन, मंत्रिमंडल फेरबदल या सरकार के पुनर्गठन पर फैसला पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को करना है।

उन्होंने कहा, “क्या शीर्ष नेतृत्व ने इस पर कुछ कहा है? हम इसमें कुछ नहीं कर सकते। पहले भी कुछ लोग इस पर चर्चा कर रहे थे, और अब शायद वे (दिल्ली) गए होंगे। अंततः शिवकुमार और मुझे वही सुनना और मानना है जो हाईकमान कहेगा।”

जब उनसे पूछा गया कि क्या वे अगले दो राज्य बजट भी पेश करेंगे, सिद्धरमैया ने कहा, “आप यह क्यों पूछ रहे हैं? हां, मैं जारी रखूंगा। आगामी बजट मैं ही पेश करूंगा।”

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात को लेकर उन्होंने कहा, “खरगे आज (शुक्रवार) बेंगलुरु आ रहे हैं। उनके आते ही मैं उनसे मिलूंगा।”

नेतृत्व परिवर्तन पर मंत्रियों और विधायकों को सार्वजनिक टिप्पणी से दूर रहने के निर्देशों के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा, “पार्टी हाईकमान जो भी फैसला करे, सभी को उसका पालन करना होगा—चाहे मंत्री हों या विधायक। शिवकुमार और मुझे भी इसका पालन करना होगा।”

जब यह बताया गया कि शिवकुमार के भाई डी. के. सुरेश ने कहा है कि “सिद्धरमैया कभी अपनी बात से पीछे नहीं हटते”, इस पर मुख्यमंत्री ने कहा, “हां, वह सही कह रहे हैं। मैं कभी अपने बयान से पीछे नहीं हटा। मैंने चुनाव से पहले किए सभी पांच वादे पूरे किए।”

इस पर जब पूछा गया कि क्या यह बात सत्ता हस्तांतरण पर भी लागू होती है, तो सिद्धरमैया ने कहा कि इसका फैसला हाईकमान को करना है।

कृषि मंत्री एन. चेलुवरायस्वामी के दिल्ली दौरे पर, सिद्धरमैया ने कहा, “मुझे नहीं पता कि वे वहां गए हैं या नहीं। डी. के. शिवकुमार पहले ही इस पर बात कर चुके हैं। मैं और क्या कहूँ?”

उन्होंने कहा, “मेरी चेलुवरायस्वामी से बात हुई थी। आज भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बात की। उन्होंने बताया कि वे केंद्रीय कृषि मंत्री से मिलने दिल्ली गए हैं।”

भाषा

राखी पवनेश

पवनेश