पैसे लेकर दूंगा अच्छे नंबर…तुमको क्या दिक्कत है? शिक्षक और छात्र के बीच हुई जंग

fight between teacher and student : आज कल स्कूल और कॉलेजों में एग्जाम में अच्छे नंबर देने और पास करने के लिए रिश्वत लेने के कई मामले सामने

  •  
  • Publish Date - July 10, 2022 / 05:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

fight between teacher and student

नई दिल्ली : fight between teacher and student : आज कल स्कूल और कॉलेजों में एग्जाम में अच्छे नंबर देने और पास करने के लिए रिश्वत लेने के कई मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच बिहार के लखीसराय से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां एक छात्र ने कॉलेज के शिक्षक पर प्रैक्टिल एग्जाम में अच्छे नंबर देने के लिए रिशवत लेने का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़े : VIDEO VIRAL: राष्ट्रपति के घर में मिले करोड़ों रुपए, ये देख प्रदर्शनकारियों के उड़े होश, सब कुछ छोड़कर गिनने लगे नोट 

छात्र नेता और शिक्षक की हुई बहस

fight between teacher and student : इस मामले को लेकर छात्र नेता और शिक्षक की बहस भी हुई। इस बहस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि शिक्षक गुस्से में बोल रहे हैं ‘हम पैसा लेंगे, तुम कौन होते हो बोलने वाले।’ वहीं कॉलेज प्रिसिंपल ने इस मामले में कार्रवाई करने की बात कही है।

यह भी पढ़े : महज 6 साल की लड़की ने बनाया सबसे लंबे बाल होने का ‘किड्स वर्ल्ड रिकॉर्ड,’ जाने कैसे

छात्रों ने किया प्रैक्टिकल में अच्छे अंक देने के नाम पर पैसे लेने का विरोध

fight between teacher and student :  दरअसल, यह पूरा मामला लखीसराय नया बाजार स्थित आरलाल कॉलेज का है। शनिवार को प्रैक्टिकल में अच्छे अंक देने के नाम पर पैसे लेने की बात पर छात्रों ने कॉलेज में विरोध शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि हाल में ही बीए के पार्ट-1 और पार्ट-2 की परीक्षा संपन्न हुई है। इसी परीक्षा का प्रैक्टिकल पिछले सात जुलाई से 12 जुलाई तक होनी हैं। प्रैक्टिकल परीक्षा के बीच यह जानकारी सामने आई कि परीक्षार्थियों से अवैध तरीके से सात सौ रुपए लिए जा रहे हैं और छात्रों को इसकी कोई रसीद नहीं दी जा रही है।

यह भी पढ़े : ग्रामीणों ने पेड़ से बांधकर युवक को जिंदा जलाया, महिला के इन आरोपों पर ‘कंगारू अदालत’ ने सुनाया था फैसला

शिक्षक ने ABVP कार्यकर्ता को धक्का देकर किया बहार

fight between teacher and student :  इसी जानकारी पर ABVP के कार्यकर्ता कार्यकारिणी सदस्य मनीष कुमार के साथ कॉलेज पहुंचे थे। जब मनीष कुमार ने प्रैक्टिकल रूम के बाहर खड़े होकर प्राध्यापक से पैसे लिए जाने का कारण पूछा तो वे आग बबुला हो गए। उन्होंने ABVP कार्यकर्ता को धक्का देकर बाहर कर दिया। साथ ही कहते दिखे कि हां वे पैसे लेंगे, तुम कौन होते हो बोलने वाले। तुम लोग परीक्षा खराब करने और धांधली कराने आए हो।

यह भी पढ़े : फिल्म ‘काली’ के विजुअल विवाद पर पीएम मोदी का बड़ा बयान, कहा, ‘मां काली…

प्राचार्य ने कहा – इस मामले की जानकारी नहीं है

fight between teacher and student :  वहीं इस बीच कुछ छात्र-छात्राओं साथ परिजनों ने भी बताया कि उन लोगों ने भी प्रैक्टिकल के लिए 500 और दो सौ रुपए दिए हैं। हालांकि हमें कोई रसीद नहीं मिली है। उन्होंने बाय कि, उन्हें कहा गया कि पैसे नहीं दोगे तो भविष्य बर्बाद कर देंगे। इस मामले में प्राचार्य रामशरण महतो ने कहा कि इस तरह की जानकारी उन्हें नहीं है। न ही किसी छात्रों से पैसा लिया जाना है। यदि कोई पैसे लेते हैं तो वैसे शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई होगी।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें