अपनी शादी में ऐसे नाची IAS Tina Dabi, दोस्तों के साथ जमकर किया डांस, वायरल हो रहा VIDEO

IAS Tina Dabi viral video: रिया ने टीना और प्रदीप की शादी के कार्यक्रम के कुछ हाइलाइट्स के साथ एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें टीना का अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ डांस करते हुए एक वीडियो भी है

  •  
  • Publish Date - April 26, 2022 / 02:21 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

ias teena dabi

मुंबई। IAS Tina Dabi viral video: आईएएस टीना डाबी (IAS Tina Dabi) ने बीते बुधवार को जयपुर में एक निजी समारोह में डॉक्टर प्रदीप गावंडे से शादी की है। इस जोड़े ने शुक्रवार को शहर के एक आलीशान होटल में अपनी शादी का रिसेप्शन भी दिया था। शादी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। अब टीना की बहन रिया ने भी इंस्टाग्राम पर जोड़े की शादी के जश्न की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए है। रिया द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में टीना को अपने दोस्तों और परिवार के साथ डांस करते हुए नजर आ रही हैं।

read more: उत्तर प्रदेश की तर्ज पर मध्यप्रदेश फतह का प्लान, ‘महाकाल’ के भरोसे BJP का मिशन-2023

IAS Tina Dabi viral video: रिया ने टीना और प्रदीप की शादी के कार्यक्रम के कुछ हाइलाइट्स के साथ एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें टीना का अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ डांस करते हुए एक वीडियो भी है, इस वीडियो के बैकग्राउंड म्यूजिक चांद बलियां गाने बजता हुआ सुनाई दे रहा है।

read more: प्रदेश के कई शहरों में भीषण गर्मी का कहर जारी, नौतपा से पहले 45℃ तक पहुंचेगा पारा, लू चलने की संभावना

देखें Video:

बता दें कि 2016 के राजस्थान कैडर की अधिकारी टीना डाबी और 2013 कैडर के गावंडे वर्तमान में जयपुर में तैनात हैं, टीना डाबी वर्तमान में राजस्थान सरकार में वित्त (कर) की संयुक्त सचिव हैं, जबकि डॉ गावंडे राजस्थान की राजधानी में पुरातत्व और संग्रहालय के निदेशक के रूप में तैनात हैं।