आदर्श कभी नहीं मरते : ममता बनर्जी ने ‘मास्टर दा’ सूर्य सेन की पुण्यतिथि पर कहा

आदर्श कभी नहीं मरते : ममता बनर्जी ने ‘मास्टर दा’ सूर्य सेन की पुण्यतिथि पर कहा

  •  
  • Publish Date - January 12, 2026 / 10:06 AM IST,
    Updated On - January 12, 2026 / 10:06 AM IST

कोलकाता, 12 जनवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को स्वतंत्रता सेनानी सूर्य सेन को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी।

बनर्जी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में सेन को चटगांव के ब्रिटिश विरोधी आंदोलन के ‘‘महान नायक’’ के रूप में याद किया।

उन्होंने कहा, ‘‘चटगांव के ब्रिटिश विरोधी स्वतंत्रता संग्राम के महान नायक, शहीद मास्टर दा सूर्य सेन की पुण्यतिथि पर मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं। आदर्श कभी नहीं मरते और इसलिए वह अमर रहते हैं।’’

‘मास्टर दा’ के नाम से मशहूर सेन को ऐतिहासिक चटगांव शस्त्रागार लूट में उनके नेतृत्व के लिए याद किया जाता है।

भाषा गोला वैभव

वैभव