IMD Issues Heatwave Alert
Heatwave Red Alert in Rajasthan: जयपुर। मई के माह में चिलचिलाती धूप ने लोगों की हालत खराब कर दी है। भीषण गर्मी से लोग न घर पर रह पा रहे हैं ना बाहर अच्छे से घूम पा रहे हैं। वहीं राजस्थान जैसे जगह की बात करें तो यहां की सरकार ने ऐसी भीषण गर्मी को देखते हुए हीटवेव का अलर्ट जारी कर दिया है। बता दें कि जयपुर मौसम विज्ञान केन्द्र निदेशक राधेश्याम शर्मा ने कहा कि पिछले 4-5 दिनों से राजस्थान में हीट वेव का दौर जारी है। जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के कई इलाकों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर है।
Heatwave Red Alert in Rajasthan: वहीं पिछले 24 घंटों में राज्य के कई भागों में अधिकतम तापमान 44-47 डिग्री दर्ज किए गए हैं। सर्वाधिक तापमान 46.7 डिग्री सेल्सियस श्रीगंगानगर व बारां में दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में और 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी होने की संभावना है। अगले 48 घंटों में भीषण हीट वेव होगी। मौसम विभाग द्वारा पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के अधिकतर इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। 23 से 25 मई के दौरान कई स्थानों पर अधिकतम तापमान 46 के ऊपर रिकॉर्ड होगा।
#WATCH राजस्थान: जयपुर मौसम विज्ञान केन्द्र निदेशक राधेश्याम शर्मा ने कहा, “पिछले 4-5 दिनों से राजस्थान में हीट वेव का दौर जारी है…जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के कई इलाकों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर है…अगले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में और 2… pic.twitter.com/Z4qw39yDNQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 21, 2024