IMD Weather Alert/Image Source: IBC24 File
नई दिल्ली: IMD Weather Alert: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 22 और 23 जनवरी 2026 को गरज-चमक, तेज हवाओं और ओलावृष्टि की संभावना जताई है। राजधानी दिल्ली में 22 जनवरी की दोपहर से बादल छाने लगेंगे और रात तक घने बादलों के बीच बारिश की शुरुआत हो सकती है। 23 जनवरी को दिनभर रुक-रुक कर बारिश और गरज-बौछारें देखने को मिल सकती हैं।
IMD Weather Alert: IMD ने पहाड़ी राज्यों के लिए भी चेतावनी जारी की है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचे इलाकों में 22 जनवरी को बर्फबारी की संभावना है। राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) सक्रिय होने के कारण 22 जनवरी को छह जिलों और 23 जनवरी को लगभग दस जिलों में आंधी, बारिश और कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार, बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभागों में इसका सबसे अधिक असर देखने को मिलेगा, जबकि जोधपुर संभाग के कुछ जिलों में भी इसका प्रभाव रह सकता है।
IMD Weather Alert: जयपुर में बीते 24 घंटों में हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई है। जोधपुर, बीकानेर और शेखावाटी के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर के अनुसार, दिल्ली और आसपास के इलाकों में मौसम का यह बदलाव लोगों के दैनिक जीवन को प्रभावित कर सकता है। विभाग ने लोगों को सुरक्षित रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी है।