भारी बारिश की चेतावनी, अगले 5 दिनों तक इन इलाकों में जमकर बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
भारी बारिश की चेतावनी, अगले 5 दिनों तक इन इलाकों में जमकर बरसेंगे बदरा : IMD's latest monsoon update : Heavy rain warning in these states
IMD issues heavy rain alert
नई दिल्लीः IMD’s latest monsoon update देश के कई राज्यों में मानसून ने दस्तक दे दी है। इसी के साथ ही अब बारिश का दौर भी शुरू हो गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग समय-समय पर अलर्ट जारी कर मौसम और बारिश से संबंधित जानकारियां दे रही है। इसी बीच अब एक बार फिर मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग की मानें तो बिहार, झारखंड, ओडिशा, कोंकण, गोवा और तटीय कर्नाटक में भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही आइएमडी ने अगले कुछ दिनों में मध्य महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के अलग-अलग हिस्सों में भीषण बारिश की चेतावनी जारी की है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
IMD’s latest monsoon update मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आइएमडी ने कहा कि 27 जून से उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में बारिश की गतिविधियां बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों के दौरान बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, विदर्भ और गंगीय पश्चिम बंगाल के अलग-अलग हिस्सों गरज के साथ भारी बारिश होने का अनुमान है।
अगले तीन दिनों तक देश के इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश
25 से 28 जून के दौरान ओडिशा में बारिश का दौर रहेगा। इस दौरान ही बिहार और छत्तीसगढ़ में बारिश होने का अनुमान है। 27 और 28 जून को पूर्वी मध्य प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। अगले 3 दिनों के दौरान कोंकण और गोवा और तटीय कर्नाटक में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है।
Read more : बोल्ड पोज के चक्कर में ब्रालेस हो गई बॉलीवुड की ये एक्ट्रेसेस, एक ने तो सिर्फ केले के पत्ते ही ढका बदन
बिहार में जारी हुआ बारिश का अलर्ट
क्षेत्रीय मौसम विभाग के अनुसार मानसून पूरे बिहार में पहुंच चुका है। उत्तर बिहार में इसका असर ज्यादा देखा जा रहा है। दक्षिणी बिहार के कुछ इलाकों में बारिश हो रही है और कई अन्य जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है।

Facebook



