माफिया अतीक अहमद की सात करोड़ रुपये मूल्य की अचल संपत्ति कुर्क

माफिया अतीक अहमद की सात करोड़ रुपये मूल्य की अचल संपत्ति कुर्क

  •  
  • Publish Date - November 18, 2022 / 08:40 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

प्रयागराज, 18 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के जिला मजिस्ट्रेट संजय खत्री के 15 नवंबर के कुर्की के आदेश के तहत पूर्व सांसद एवं माफिया अतीक अहमद की सात करोड़ रुपये की अचल संपत्ति शुक्रवार को कुर्क की गई।

प्रयागराज पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, पुलिस अधीक्षक (नगर) और क्षेत्राधिकारी (नगर द्वितीय) के नेतृत्व और राजस्व टीम की मौजूदगी में शुक्रवार को सदर तहसील के देवघाट में अतीक अहमद की 14.39 बिस्वा जमीन कुर्क की गई, जिसकी अनुमानित कीमत करीब सात करोड़ रुपये है।

विज्ञप्ति के मुताबिक, कुख्यात माफिया और आईएस-227 गिरोह के सरगना अतीक अहमद ने अपराध जगत से अर्जित धन से अपने भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ के नाम पर खरीदी थी।

उल्लेखनीय है कि अतीक अहमद, प्रयागराज की शहर पश्चिमी सीट से लगातार पांच बार विधायक रहा है और इसने समाजवादी पार्टी के टिकट से 2004 में फूलपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीता था।

वर्तमान में गुजरात की अहमदाबाद जेल में निरुद्ध अतीक अहमद के खिलाफ प्रयागराज के धूमनगंज थाना में 100 के करीब मुकदमे दर्ज हैं।

भाषा राजेंद्र राजेंद्र रंजन

रंजन