Modi Cabinet Meeting Today: मोदी कैबिनेट की अहम बैठक आज, कई बड़े मुद्दों पर होगी चर्चा

Modi Cabinet Meeting Today: पीएम नरेंद्र मोदी के आवास पर आज कैबिनेट की बैठक होनी है। पीएम मोदी इस केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता

  •  
  • Publish Date - May 28, 2025 / 10:20 AM IST,
    Updated On - May 28, 2025 / 10:20 AM IST

Modi Cabinet Meeting Today/ Image Credit: ANI X Handle

HIGHLIGHTS
  • पीएम नरेंद्र मोदी के आवास पर आज कैबिनेट की अहम बैठक होनी है।
  • पीएम मोदी इस केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
  • इस बैठक में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बदलते परिदृश्य के बीच नीति और सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी।

नई दिल्ली: Modi Cabinet Meeting Today: पीएम नरेंद्र मोदी के आवास पर आज कैबिनेट की अहम बैठक होनी है। पीएम मोदी इस केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। मोदी कैबिनेट की बैठक सुबह 11 से शुरू होगी। इस बैठक में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बदलते परिदृश्य के बीच नीति और सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी।

यह भी पढ़ें: Pendra News: आदिवासी छात्र नेताओं ने की राहुल गांधी से मुलाकात, छत्तीसगढ़ की कई प्रमुख समस्याओं पर हुई चर्चा 

14 मई को भी हुई थी बैठक

Modi Cabinet Meeting Today: आपको बता दें कि, इससे पहले 14 मई को मोदी कैबिनेट की बैठक हुई थी और इस बैठक में भारत सेमीकंडक्टर मिशन (ISM) के तहत उत्तर प्रदेश में छठी सेमीकंडक्टर इकाई स्थापित करने की मंजूरी दी गई। यह नई इकाई एचसीएल और वैश्विक इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी फॉक्सकॉन के संयुक्त उद्यम के तहत यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) क्षेत्र में जेवर एयरपोर्ट के पास बनाई जाएगी।

यह भी पढ़ें: Housefull 5 Trailer: कॉमेडी के साथ सस्पेंस से भरी है ‘हाउसफुल 5’.. मर्डर मिस्ट्री लगाएगी जबरदस्त तड़का, रिलीज हुआ फिल्म का ट्रेलर 

30 मई को हुई थी बैठक

Modi Cabinet Meeting Today: वहीं, 30 अप्रैल को भी मोदी कैबिनेट की अहम बैठक हुई थी और इस बैठक में जम्मू-कश्मीर में 22 अप्रैल को हुए दुखद पहलगाम आतंकी हमले के बाद आंतरिक सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित किया गया था। इस बैठक में पीएम मोदी ने आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर जोर दिया और सरकार के जवाबी तंत्र की गहन समीक्षा की मांग की थी। ऐसा माना जा रहा है कि, बुधवार यानी आज होने वाली मोदी कैबिनेट की बैठक में सुरक्षा चुनौतियों पर दोबारा चर्चा होगी। साथ ही आर्थिक और विकासात्मक नीतियों पर भी ध्यान दिया जाएगा।