(फाइल फोटो के साथ)
नयी दिल्ली, 24 मार्च (भाषा) दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने शुक्रवार को कहा कि स्कूल के बुनियादी ढांचे में सुधार अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सीखने के अनुकूल माहौल का निर्माण बच्चों के समग्र विकास के लिए अहम है।
दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने सूचित किया कि शिक्षा मंत्री ने शुक्रवार को संगम विहार में एक निर्माणाधीन स्कूल का दौरा किया।
सरकार ने एक बयान में कहा कि केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार क्षेत्र में हजारों बच्चों की शिक्षा की आवश्यकता को पूरा करने के लिए 88 कमरों वाले इस शानदार स्कूल का निर्माण कर रही है।
अपने दौरे के दौरान शिक्षा मंत्री आतिशी ने अधिकारियों को जांच सूची का सख्ती से पालन करने और जून तक स्कूल का निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया, ताकि जुलाई में वहां कक्षाएं शुरू हो सकें।
संगम विहार में नये चार मंजिला स्कूल को तीन ब्लॉक में विभाजित किया गया है, जिसमें अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं, पुस्तकालयों, कर्मचारियों के लिए कक्ष, प्रधानाचार्य कार्यालय और एक खेल के मैदान की सुविधाओं के साथ कुल 88 कक्षाएं हैं।
इन सुविधाओं के अलावा स्कूल में भूमिगत टैंक, आरओ कक्ष और वर्षा जल संचयन केंद्र होगा।
बयान में कहा गया है कि यह स्कूल संगम विहार की तंग गलियों में स्थित है। स्कूल की विशिष्टता यह भी है कि स्कूल में दो ब्लॉक को जोड़ने के लिए एक पुल का निर्माण किया गया है।
मंत्री ने कहा, ‘‘दिल्ली के सभी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए स्कूल के बुनियादी ढांचे में सुधार करना मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।’’
भाषा
सुरभि सुरेश
सुरेश