नयी दिल्ली, दो जून (भाषा) दिल्ली पुलिस ने जनवरी से 15 मई तक नाबालिगों के वाहन चलाने से जुड़े अपराध के सिलसिले में 101 चालान जारी किए हैं। आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली।
दिल्ली यातायात पुलिस के आंकड़ों के अनुसार 2023 में इसी अवधि के दौरान कुल 15 चालान जारी किए गए थे।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘इस वर्ष लगभग 573 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। अभियोजन में वृद्धि एक निवारक के रूप में कार्य करती है, जो इस तरह के उल्लंघन के कानूनी परिणामों को रेखांकित करती है।”
यातायात पुलिस के अनुसार, उन्होंने इस समस्या से निपटने के लिए कई रणनीतिक उपाय किए हैं। इन उपायों में निगरानी बढ़ाना, प्रमुख स्थानों पर अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती और उन क्षेत्रों में गश्त बढ़ाना शामिल है जहां नाबालिगों द्वारा अक्सर यातायात नियमों का उल्लंघन किया जाता है।
अधिकारी ने कहा, ‘‘हम स्कूलों में और सामुदायिक स्तर पर जागरूकता अभियान चला रहे हैं, ताकि माता-पिता और अभिभावकों को नाबालिगों को वाहन चलाने की अनुमति देने के कानूनी और सुरक्षा निहितार्थों के बारे में शिक्षित किया जा सके।’’
भाषा अविनाश
अविनाश