हिंगोली में अधिकारी ने बाल विवाह रोकने के लिए विवाह भवन मालिको से जन्म प्रमाण पत्र जांचने को कहा

हिंगोली में अधिकारी ने बाल विवाह रोकने के लिए विवाह भवन मालिको से जन्म प्रमाण पत्र जांचने को कहा

  •  
  • Publish Date - April 29, 2025 / 06:00 PM IST,
    Updated On - April 29, 2025 / 06:00 PM IST

छत्रपति संभाजीनगर, 29 अप्रैल (भाषा) बाल विवाह की बुराई को जड़ से खत्म करने के लिए महाराष्ट्र के हिंगोली जिले के अधिकारियों ने विवाह भवनों के प्रबंधन से भावी वर-वधू के जन्म या स्कूल स्थानांतरण प्रमाण-पत्रों का सत्यापन करने को कहा है।

जिलाधिकारी राहुल गुप्ता द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में विवाह से पहले जमा किए गए आधार कार्ड और मूल जन्म प्रमाण पत्र में कभी-कभी होने वाली विसंगतियों को उजागर किया गया है।

विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘ऐसे मामलों को ध्यान में रखते हुए, विवाह भवन कार्यालयों को विवाह समारोह की बुकिंग प्रक्रिया के दौरान जन्म प्रमाण पत्र या स्कूल स्थानांतरण प्रमाण पत्र मांगना चाहिए।’

भाषा

दिलीप

दिलीप