झारखंड में बदमाशों ने निजी कंपनी के कार्यालय पर हमला कर दो वाहनों को फूंका

झारखंड में बदमाशों ने निजी कंपनी के कार्यालय पर हमला कर दो वाहनों को फूंका

  •  
  • Publish Date - March 16, 2021 / 08:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

धनबाद, 16 मार्च (भाषा) झारखंड के धनबाद जिले में कोयला खनन का काम करने वाली एक निजी कंपनी के कार्यालय पर सशस्त्र लोगों ने हमला कर दिया और दो वाहनों को आग लगा दी।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बदमाशों ने भारत कोकिंग कोल लिमिटेड क्षेत्र के ब्लॉक-दो क्षेत्र में अम्बे माइनिंग कोयला कंपनी के कार्यालय पर सोमवार को हमला किया और दो हाइवा टिपर वाहनों को आग लगा दी तथा तीन अन्य वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया।

बाघमारा पुलिस थाना प्रभारी सुवेंद्र सिंह ने कहा कि दो दर्जन से अधिक सशस्त्र लोगों ने सोमवार रात कंपनी कार्यालय पर हमला किया और कर्मचारियों को पीटा।

भाषा यश नेत्रपाल

नेत्रपाल

नेत्रपाल